भीलवाड़ा. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान दो युवकों के बीच आपसी कहासुनी हो गई. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से वार कर दिया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मामला भीलवाड़ा के कावा खेड़ा गांव का है. मृतक के पिता राजेंद्र सेन ने बताया कि उनके बेटे राहुल सेन और कुलदीप सेन के बीच सैलून की दुकान को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार रात को कुलदीप सेन ने राहुल को फोन करके मिलने को बुलाया था. जब मेरे भाई हनुमान और राहुल वहां पर गए, तो उनके बीच बातों-बातों में कहासुनी हो गई. तैश में आकर कुलदीप और उसके भाई देवनारायण ने राहुल के सीने पर धारदार हथियार से वार कर दिया.
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी के मुताबिक कुलदीप और राहुल के बीच दुकान के साथ ही एक शादी समारोह में आपसी झगड़े के कारण भी मतभेद चल रहा था. इसके कारण कुलदीप को लग रहा था कि राहुल उसे मार देगा. इससे पहले ही कुलदीप ने राहुल की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने कुलदीप सेन पिता नारायण सेन के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : हैवानियत की हद पार: भरतपुर में नाबालिग के साथ 3 दिनों तक होता रहा सामूहिक दुष्कर्म
गौरतलब है कि कहने को तो जिले में रात को कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन अपराधी बेखौफ सड़कों पर घूम रहे हैं. पुलिस भी कर्फ्यू का ठीक तरीक से पालन करवाने में असमर्थ नजर आ रही है. यही वजह है कि बेखौफ बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले भी जवाहर नगर में बदमाशों ने फायरिंग कर आसानी से निकल गए थे. एक के बाद एक शहर में हो रही अपराधिक घटनाओं से आमजन सहमा हुआ है.