भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के चिकित्सकों की कड़ी मेहनत के कारण जिले के 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 25 कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसकी डॉक्टर खुशी मना रहे थे. कुछ ही पल बाद खुशी मनाते समय एक कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू के 20 वें दिन और महा कर्फ्यू के 7 वें दिन गुरुवार को कुछ ही क्षणों के लिए सही मगर बड़ी राहत मिली थी. यहां अब तक मिले सभी कोरोना पॉजीटिव मरीजों की उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी. ये खुशी अधिक समय तक न टिक पाई. कुछ देर बाद ही एक कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.
पढ़ें- SPECIAL: भीलवाड़ा के सामने थी दो चुनौती, कोरोना को हराना और कलंक मिटाना, दोनों पर पाई विजय
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजन नंदा ने कहा कि जिले में अब तक मिले 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2 की मृत्यु के बाद 25 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इनमें से 4 जयपुर और 21 मरीज भीलवाड़ा में नेगेटिव हुए थे. ये रिपोर्ट हमें दोपहर में मिली थी और हम सभी खुश थे कि इस समय कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. मगर कुछ देर बाद ही एक मरीज के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है.
साथ ही नन्दा ने ये भी कहा कि एक तबलीगी जमात का व्यक्ति भी दिल्ली से पैदल चलकर भीलवाड़ा पहुंचा है. जिसका भी सैंपल लेकर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.