भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव बैलारा कला में शनिवार को एक खेत में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. ऐसे में खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. वहीं बरगद के पेड़ के नीचे बैठी एक युवती पर भारी संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर डंक मार दिए. घायल अवस्था में युवती को कुम्हेर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गांव बैलारा कला एक खेत में शनिवार को करीब 50 मजदूर आलू खुदाई का काम कर रहे थे. खेत में ही बरगद के पेड़ के नीचे एक युवती मधु और उसका पिता भूप सिंह भी बैठे थे. बरगद के पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था. जहां से अचानक से मधुमक्खियों ने उड़ना शुरू किया और पेड़ के नीचे बैठी युवती और उसके पिता पर हमला बोल दिया. शोर सुनकर काम कर रहे मजदूर युवती और उसके पिता को बचाने पहुंचे, तो मधुमक्खियों ने अन्य मजदूरों पर भी हमला बोल दिया.
पढ़ें- Special : बीमारी से छुटकारा पाने के लिए चुनी जैविक खेती की राह...
जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया. युवती मधु पर सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे युवती वहीं पर बेहोश होकर गिर गई. बाद में लोग चादर ओढ़ कर मधुमक्खियों से बचाव करते हुए युवती और उसके पिता को मौके से लेकर आए. दोनों को कुम्हेर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया. परिजन बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि घायल भूप सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है.