भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र से सटे उत्तर प्रदेश के उत्तु नगला के पास एक स्कूल वैन 8 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. वैन में 16 बच्चे सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गड्ढे में गिरी वैन में से सभी 16 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के उत्तु नगला से एक स्कूली वैन 16 बच्चों को लेकर रूपवास के मनीष पब्लिक स्कूल में लेकर आ रही थी. तभी मंगलवार सुबह उत्तु नगला के पास वैन अनियंत्रित हो गई और एक 8 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. वैन गड्ढे में गिरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर तुरंत ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने तुरंत गड्ढे में उतर कर रस्सी बांधकर वैन में फंसे सभी 16 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. गड्ढे में भरे पानी में भीगने की वजह से सभी बच्चे सर्दी में ठिठुर गए. कई बच्चों को मामूली चोटें भी आई है. ग्रामीणों ने सभी बच्चों को गीले कपड़े बदलवाए और अलाव जलाकर सर्दी से बचाया. सूचना पाकर रूपबास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.