भरतपुर. सूर्यवंशी, कुशवाहा, मौर्य, सैनी और माली समाज का आरक्षण आंदोलन पांच दिन बाद गुरुवार को समाप्त (Reservation movement ends in Bharatpur) हो गया. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गुरुवार सुबह आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समाज के लोगों से उनका मांग पत्र लिया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने समाज के मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और इसी के साथ जयपुर-आगरा हाईवे पर अरौदा पर 5 दिन से लगा चक्का जाम भी हट (Traffic resumed on Jaipur Agra highway) गया. सभी आंदोलनकारी मौके से घरों को रवाना हो गए.
गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह जयपुर-आगरा हाईवे के अरौदा स्थित आंदोलन स्थल पर पहुंचे. यहां समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता की और उनका मांग पत्र लिया. मांग पत्र में समाज को 12 फीसदी आरक्षण समेत आंदोलनकारियों पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने, सरकार से वार्ता कराने और संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी के बेटे और भतीजी के ट्रांसफर रद्द करने की मांग शामिल हैं. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने समाज के लोगों को उनका मांग पत्र राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसी के साथ सैनी समाज के लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. हाईवे पर जमे सभी लोग हट गए और हाईवे पर आवागमन शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 12 फीसदी आरक्षण समेत कई मांगों को लेकर सैनी, कुशवाहा, शाक्य मौर्य, सूर्यवंशी समाज के लोगों ने 12 जून से जयपुर-आगरा हाईवे पर अरौदा के पास चक्का जाम कर रखा था. कई प्रयासों के बाद राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और समाज के प्रतिनिधि मंडल के बीच गुरुवार सुबह आंदोलन स्थल पर वार्ता सफल हुई. इसी के साथ सैनी समाज का आंदोलन समाप्त हो गया.