भरतपुर. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पेयजल, विद्युत सप्लाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सहकारी बैंक आदि की प्रगति समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी विभाग के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और पेयजल संबंधी कार्यों को आगामी 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए. डाॅ. गर्ग ने पेयजल उपलब्धता के संबंध में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नलकूपों के कार्य को आगामी 15 दिन में पूरे करें और उन पर विद्युत सप्लाई के लिये जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क रखें.
उन्होंने कहा कि विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं को चाहिये कि वे क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण करें और खराब हैण्डपम्पों की सूची तैयार कर उनकी मरम्मत करायें. भरतपुर जिले के जिन क्षेत्रों में भूजल स्तर 200 फीट से अधिक नीचे हैं, उनमें हैण्डपम्पों के स्थान पर नलकूप लगवाने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें. शहर की आनन्द नगर व तिलक नगर जैसी काॅलोनियां जहां पेयजल दबाव काफी कम है, उनमें प्लास्टिक की टंकियां लगवायें. इसी प्रकार भांडोर खुर्द , भांडोर कला, नगला सह आदि गांवों में भी प्लास्टिक की टंकी लगवायें, जिससे ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके. जलजीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए डाॅ. गर्ग ने कहा कि जिन गांवों के लिए निविदाएं जारी हो चुकी हैं उनमें पेयजल संबंधी कार्य शीघ्र प्रारम्भ करायें.
डाॅ. गर्ग ने जिले में विद्युत सप्लाई के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में सिंगल फेस की विद्युत सप्लाई कम से कम 22 घंटे आवशयक रूप से करें और पावर ग्रिड को मजबूत करने के लिये शीघ्र कार्य शुरू करें, जिससे समय पर किसानों को दो फेज में दिन के समय सिंचाई के लिये विद्युत सप्लाई मिल सके. उन्होंने आबादी क्षेत्र में मकानों के उपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिये कार्ययोजना तैयार करने और जले हुए ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने के निर्देश दिए.
सुभाष गर्ग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि टीकाकरण के कार्य में गति लाएं. कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व आरबीएम चिकित्सालय में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि चिकित्सालय में पर्याप्त बेड तैयार रखें. उन्होंने मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए कि आरबीएम चिकित्सालय में शुरू होने वाले चार सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करायें. बैठक में भरतपुर सहकारी बैंक द्वारा किसानों को वितरित किये जा रहे ऋण एवं नरेगा कार्यों की भी प्रगति की जानकारी ली.