भरतपुर. शहर की कोतवाली पुलिस ने फायरिंग के एक मामले में रविवार को गैंग के मुख्य बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- भरतपुरः बदमाशों ने एक युवक पर की अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
बता दें, 13 अप्रैल को रात में करीब 15 बदमाशों ने नदिया मोहल्ला में ताबड़तोड़ फायरिंग की और एक युवक पर के दोनों पैरों में गोली मारकर फरार हो गए, लेकिन बदमाशों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गैंग का सरगना जगवीर उर्फ जग्गा निवासी टोंटपुर मोहल्ले में किसी युवक पर हमला करने आया था. इस दौरान उसके साथ उसके गैंग के 15 बदमाश साथ थे और बदमाशों ने कॉलोनी में युवक को घेर कर हमला बोल दिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
शहर कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि मोहल्ले में बदमाशों ने फायरिंग की थी और एक युवक पर हमला कर उसके दोनों पैरों में गोली मारकर फरार हो गए थे. जिसमें एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और यह बदमाश पहले भी अन्य मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से सरगना जग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस बाकी अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद फायरिंग में गोली लगने से घायल पुष्पेंद्र को गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर किया, जहां उसका इलाज चल रहा है.