भरतपुर. आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर समाज के लोग पिछले 4 दिनों से रेलवे ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे हैं. बुधवार को दूसरे दौर के वार्ता के लिए आईएएस नीरज के. पवन पीलूपुरा पहुंचे और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ वार्ता की, लेकिन दूसरे दौर की वार्ता में भी सहमति नहीं बन पाई.
दूसरे दौर के वार्ता में मृतकों के परिजनों को नौकरी देने सहित कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी, लेकिन बैकलॉग वाले मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद नीरज के. पवन जयपुर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि इससे पहले नीरज के. पवन ने हिंडौन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की. यह वार्ता करीब 20 मिनट तक चली थी.
बता दें कि समाज का एक वर्ग 41 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के जरिए सरकार से वार्ता कर चुका है. इस वार्ता में दोनों पक्षों के बीच 14 बिंदुओं पर सहमति बन चुकी थी, जिसके बाद उन्होंने कर्नल बैंसला से आंदोलन नहीं करने की अपील की थी. इस दौरान भी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने बैकलॉग वाले मुद्दे को लेकर नाराजगी जताई थी और समझौते को मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद ही समाज के समक्ष महापंचायत करते हुए बैंसला ने आंदोलन करने का निर्णय किया था. जिसके बाद से पीलूपुरा में गुर्जर आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हुए हैं.
इससे पहले पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर मीडिया से बातचीत करते हुए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि यह हमारा पुराना आंदोलन है. हमारी मांगें अगर पूरी हो जाती है तो हम यहां नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकार अगर समय मांगेगी तो अब गुर्जर समाज के पास समय को लेकर कोई गुंजाईश नहीं है. उन्होंने सरकार से बात को लेकर कहा कि हमारी सरकार के किसी से बात नहीं हुई है. उन्होंने बैकलॉक को लेकर कहा कि इसको लेकर हम सरकार से बात करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार को अब अतिरिक्त समय नहीं देंगे, क्योंकि सरकार को होमवर्क करने के लिए पहले ही काफी वक्त दे चुके हैं.