ETV Bharat / city

भरतपुर: कार्यकारिणी भंग होने के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के साथ - Congress worker of Bharatpur

प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग होने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद रविवार को भरतपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को समर्थन देने की बाद कही.

भरतपुर में कांग्रेस का कार्यक्रम Congress program in Bharatpur
कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के साथ
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:21 PM IST

भरतपुर. प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग होने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा उनके पास शिक्षा का भी विभाग दिया गया है. जिसके बाद भरतपुर जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉक के कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की भी रणनीति बनाई.

कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के साथ

वहीं इस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि, कार्यकारिणी भंग करने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा उन्हें शिक्षा विभाग भी दिया गया है. जिसके बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का प्रण लेते हैं और राज्य में कांग्रेस की सरकार है और सरकार अपने 05 साल पूरा करेगी.

ये पढ़ें: भरतपुर मेयर की सरकारी गाड़ी में घूमता है उनका घरेलू नौकर, कैमरे में कैद हुआ तो हड़बड़ाया

साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तीन प्रस्ताव भेजे गए हैं. भरतपुर NCR में आता है लेकिन उससे भरतपुर को कोई फायदा नहीं मिला. लेकिन अब सभी की मांग है कि, भरतपुर में प्रदूषण रहित इकाई लगाई जाए. इसके अलावा भरतपुर का ड्रेनेज सिस्टम बेहाल है. लेकिन कई सालों से भरतपुर निगम पर बीजेपी का कब्जा था. लेकिन अब निगम में कांग्रेस का बोर्ड है, लेकिन जनता को बीजेपी के बोर्ड में लाभ नहीं मिल पाया. अब कांग्रेस के राज में जनता को लाभ मिले. भरतपुर शहर के ड्रेनेज सिस्टम के लिए एक पैकेज दिया जाए. जिससे जनता को गंदे पानी से मुक्ति मिले. साथ ही कांग्रेस ने चुनावों के समय भरतपुर की जनता से वायदा किया था कि, कांग्रेस की सरकार बनेगी तो भरतपुर की जनता को गुड़गांव केनाल का पानी मिलेगा. इसलिए केंद्र सरकार से मांग है कि, जल्द से जल्द हमारी मांगों पर गौर किया जाए. जिससे भरतपुर की जनता को सभी सुविधाएं मिल सके.

भरतपुर. प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग होने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा उनके पास शिक्षा का भी विभाग दिया गया है. जिसके बाद भरतपुर जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉक के कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की भी रणनीति बनाई.

कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के साथ

वहीं इस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि, कार्यकारिणी भंग करने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा उन्हें शिक्षा विभाग भी दिया गया है. जिसके बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का प्रण लेते हैं और राज्य में कांग्रेस की सरकार है और सरकार अपने 05 साल पूरा करेगी.

ये पढ़ें: भरतपुर मेयर की सरकारी गाड़ी में घूमता है उनका घरेलू नौकर, कैमरे में कैद हुआ तो हड़बड़ाया

साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तीन प्रस्ताव भेजे गए हैं. भरतपुर NCR में आता है लेकिन उससे भरतपुर को कोई फायदा नहीं मिला. लेकिन अब सभी की मांग है कि, भरतपुर में प्रदूषण रहित इकाई लगाई जाए. इसके अलावा भरतपुर का ड्रेनेज सिस्टम बेहाल है. लेकिन कई सालों से भरतपुर निगम पर बीजेपी का कब्जा था. लेकिन अब निगम में कांग्रेस का बोर्ड है, लेकिन जनता को बीजेपी के बोर्ड में लाभ नहीं मिल पाया. अब कांग्रेस के राज में जनता को लाभ मिले. भरतपुर शहर के ड्रेनेज सिस्टम के लिए एक पैकेज दिया जाए. जिससे जनता को गंदे पानी से मुक्ति मिले. साथ ही कांग्रेस ने चुनावों के समय भरतपुर की जनता से वायदा किया था कि, कांग्रेस की सरकार बनेगी तो भरतपुर की जनता को गुड़गांव केनाल का पानी मिलेगा. इसलिए केंद्र सरकार से मांग है कि, जल्द से जल्द हमारी मांगों पर गौर किया जाए. जिससे भरतपुर की जनता को सभी सुविधाएं मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.