भरतपुर. जिले में विश्व प्रिय घना पक्षी बिहार स्थित है. यहां देश-विदेश से सैलानी घूमने आते हैं. इतना ही नहीं घना पक्षी बिहार में देशी-विदेशी पक्षियां भी घूमने आते हैं. यहां आकर सैलानी उनकी खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं.
पर्यटन को और मजबूत करने के लिए यूआईटी ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कदम उठाया है, जिसमें शहर के चार चौराहों पर घना पक्षी बिहार को ध्यान में रखते हुए स्टैच्यू लगाए जा रहे हैं. इसमें भरतपुर का सौंदर्यीकरण हो सके और देश-विदेश से भरतपुर घूमने आने वाले सैलानी और ज्यादा आकर्षित हो सकें. ये स्टैच्यू शहर के यूआईटी सर्किल, सारस तिराहा, मानसिंह सर्किल और कृष्णा नगर चौराहे पर लगाए जा रहे हैं जो भरतपुर में आकर्षित का केंद्र बनेंगे. स्टैच्यू लगाने का टेंडर एक मथुरा की कंपनी को दिया गया है. फिलहाल अभी एक ही चौराहे पर स्टैच्यू लगाया गया है. बाकी के तीन चौराहों पर स्टैच्यू लगना बाकी है.
यह भी पढ़ेंः मानसून के साथ ही 'घना' में बढ़ने लगी पक्षियों की संख्या...अब पर्यटकों का इंतजार
वहीं यूआईटी सचिव उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि भरतपुर में सौंदर्यीकरण के क्रम में चार चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. इसके साथ ही भरतपुर में और भी जगह सौंदर्यीकरण का काम करवाया जाएगा. जो भी पर्यटक भरतपुर में घूमने आते हैं तो वह भरतपुर की तरफ और ज्यादा आकर्षित हों. स्टैच्यू बनवाने के लिए घना पक्षी बिहार को ध्यान में रखते हुए स्टैच्यू में घना पक्षी विहार को चरितार्थ किया जा रहा है.