भरतपुर. बजरी माफिया नदियों का सीना छलनी करने में लगे हैं. माफिया अपने फायदे के लिए नदियों से अवैध तरीके से बजरी निकाल रहे हैं और उन्हें बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. धौलपुर की चंबल नदी का हाल बुरा होता जा रहा है जहां माफिया नदी से अवैध तरीके से बजरी निकाल रहे हैं और फिर उसे भरतपुर भेज रहे हैं. मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर बजरी से भरे 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए, जबकि आरोपी भाग निकले.
इन दिनों चंबल नदी उफान पर है और प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया हुआ है. उसके बाद भी माफिया चंबल से बजरी निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं. धौलपुर की चंबल नदी से अवैध तरीके से बजरी निकाली जा रही है और उसे चोरी छुपे रात के समय में भरतपुर लाया जा रहा है. भरतपुर में बजरी माफिया मुंह मांगे पैसे कमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोटा में ACB की कार्रवाई, घूस लेते JVVNL का AEN गिरफ्तार
लेकिन मंगलपुर सुबह भरतपुर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने अवैध बजरी पर कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए. हालांकि, कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. पुलिस कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि माफिया धौलपुर की चंबल नदी से बजरी निकाल कर भरतपुर में बेच रहे हैं. जबकि नदियों से अवैध तरीके से बजरी निकालने पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है.
वहीं, मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी धौलपुर के कुछ बजरी माफिया रोजाना समय बदल-बदल कर बजरी को भरतपुर ला रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. आरोपियों ने पुलिस को देखा तभी वह शहर के पुष्प वाटिका कॉलोनी में भाग निकले, जिनका पता लगाया जा रहा है.