भरतपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने कांग्रेस (Congress Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला परिषद चुनाव (Zilla Parishad Election) में कांग्रेस पार्टी बिना दूल्हे की बारात है. भरतपुर जिले में कांग्रेस विरोधी रुख है. उन्होंने दावा किया कि जिले में भाजपा जिला परिषद चुनाव में जीतेगी.
शनिवार दोपहर बाद भरतपुर पहुंचे अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने सारस चौराहा स्थित एक निजी होटल के बंद कमरे में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिला परिषद चुनावों (Zilla Parishad Election) को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रणनीति तैयार की.
इस अवसर पर अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने कहा कि जिला परिषद चुनाव में भरतपुर जिले में कांग्रेस (Congress Party) बिना दूल्हे की बारात है. जबकि भारतीय जनता पार्टी कई चेहरों को साथ लेकर चुनाव मैदान में है. उन्होंने कहा कि भरतपुर जिले में 35 स्थानों में से 26 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव मैदान में है.
चतुर्वेदी ने कांग्रेस (Congress Party) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में कांग्रेस विरोधी रुख है. जिन वादों के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया. आजादी के बाद पहली बार सरसों 7600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं, कांग्रेस सरकार ने केंद्र की जन हितैषी योजनाओं में भी बाधा डालने का काम किया है.
अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने कहा कि किसानों के साथ ही अनेक मुद्दे ऐसे हैं जिन से स्पष्ट है कि जिला परिषद चुनाव (Zilla Parishad Election) में कांग्रेस हारेगी और भारतीय जनता पार्टी विजयी होकर सामने आएगी.