अलवर: भिवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम (Bhiwadi Police Control Room) पर गुरुवार रात (28 अक्टूबर 2021) एक लूट की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन लूट की सूचना जांच पड़ताल में झूठी (Fake Information Of Robbery) मिली. जिसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.
रविंद्र जाटव नाम के व्यक्ति ने भिवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम (Bhiwadi Police Control Room) पर फोन करके खुद के साथ ढाई लाख रुपए लूट होने की सूचना दी. उसने बताया कि अपने दोस्त लक्ष्मण जाटव के साथ वो अपनी कार से वाया खैरथल (Khairthal), किशनगढ़ बास, तिजारा रास्ते से गुरुग्राम (Gurugram) जा रहा था.
पढ़ें- जयपुर : घर से चोरी हुए 55 लाख रुपए के जेवरात, नौकर पर लगाए आरोप
रविन्द्र ने बताया कि खैरथल और किशनगढ़ बास के बीच रायपुर गांव के पास एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने ओवर टेक कर हमारी गाड़ी को रुकवा लिया. उसमें बैठे तीन से चार बदमाशों ने हथियार के बल पर मारपीट की और ढाई लाख रुपए, मोबाईल लूट लिए. उसके बाद खैरथल की तरफ भाग गए. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी की बदमाशों की जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस टीम ने रविन्द्र से सम्पर्क किया. उससे घटना स्थल के बारे में जानकारी ली गई. घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया. जांच पड़ताल में पुलिस को लूट की घटना में संदेह हुआ. इस पर पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई. उसने बताया कि अपने साथ किसी प्रकार की लूट होने से इनकार किया.
बताया कि दोस्त महावीर जोगी, विक्की जाट व बबलू जाट ने हिगवाड़ा इलाके में शराब पी थी. उन लोगों ने लक्ष्मण के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी थी. इस पर पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले रविन्द्र की गिरफ्तारी कर लिया है. इसके अलावा अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.