अलवर. थानागाजी में Gang Rape की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते साल एक दलित युवती के साथ गैंग रेप करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया था. इस घटना ने अलवर को पूरे देश में बदनाम किया था. युवती अपने पति के साथ घूमने जा रही थी. इस दौरान मनचलों ने उन को पकड़ा और पति के सामने उसका रेप किया. उसके बाद से लगातार अलवर में ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राहुल गांधी सहित तमाम नेता अलवर पहुंचे. इसके अलावा इस मामले पर जमकर राजनीति हुई. सभी पार्टियों के प्रमुख नेता थानागाजी पहुंचे कई सामाजिक संस्था एनजीओ द्वारा भी थानागाजी पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की गई. उसके बाद प्रदेश सरकार ने कई कानूनों में बदलाव किया. अलवर में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यहां दो एसपी तैनात किए गए. लेकिन उसके बाद भी लगातार घटनाओं का सिलसिला जारी है.
यह भी पढ़ेंः शर्मनाक: अलवर में फिर हैवानियत, छठी क्लास की छात्रा के साथ निदेशक सहित 8 से ज्यादा शिक्षकों ने किया दुष्कर्म
बता दें कि थानागाजी के नारायणपुर क्षेत्र में निजी स्कूल की कक्षा 6 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय बालिका के साथ स्कूल के अध्यापक और ड्राइवरों द्वारा गैंग रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 जुलाई को स्कूल का एक अध्यापक उसके घर आया और उसकी पुत्री को स्कूल आकर टीसी ले जाने की बात कहने लगा. इस पर उसकी बेटी स्कूल गई. 23 जुलाई को स्कूल का व्यवस्थापक और एक अध्यापक फिर से उसके घर आए और कहने लगे कि उसकी बेटी को भेज देना टीसी ले जाएगी. उसके जाने के बाद उसकी बेटी जोर-जोर से रोने लगी. परिजनों के पूछने पर उसकी पुत्री ने बताया कि स्कूल व्यवस्थापक ने उसके साथ स्कूल में और घर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया है.
जब अन्य अध्यापकों को पता चला तो करीब 8 अध्यापक और ड्राइवर ने व्यवस्थापक से मिलीभगत करके उसके साथ गैंग रेप किया. इसमें स्कूल की तीन महिला अध्यापकों के भी मिली होने की जानकारी मिल रही है. पीड़िता के पिता ने कहा कि लगातार आरोपी उसकी पुत्री को डरा धमकाकर यह कुकर्म कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस घटना के चलते उसकी पुत्री तनाव ग्रस्त हो गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर करीब 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम पीड़िता के घर पहुंची, उन्होंने घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उसके बाद परिजनों से बातचीत की. एसपी ने कहा कि पीड़िता की डॉक्टरी जांच करा ली गई है. उसके बाद रेप का मामला दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने शनिवार को पीड़िता के 161 के बयान भी दर्ज कराए. इस मामले में डिप्टी एसपी शैलेंद्र इंदोरिया को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.