अलवर. जिले के खुशखेड़ा के सलारपुर गांव में स्क्रैप कारोबारी गुगन सिंह का गोदाम है. बीती 10 तारीख की रात चार लोग गोदाम पर पहुंचे और लाखों का माल गाड़ी में भरकर ले गए. मामले की जानकारी मिलने पर गुगन सिंह ने लिखित शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
कुछ दिन बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई. इतना ही नहीं उसके बाद आरोपियों ने 14 तारीख को गुगन सिंह के घर पर रखे सामान को भी अपने साथ ले गए और उसकी पत्नी के हाथ पैर बांधकर पटक दिया. इस मामले में पुलिस द्वारा इनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में परेशान पीड़ित न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: मामूली विवाद को लेकर व्यक्ति की हत्या, आरोपी फरार
शुक्रवार को अपनी समस्या लेकर पीड़ित मंत्री टीकाराम जूली की जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी समस्या मंत्री के सामने रखी. पीड़ित ने कहा कि वो इस पूरे मामले में जांच अधिकारी को बदलवाना चाहते हैं. इस मामले की जांच अलवर के अधिकारियों से करवाना चाहते हैं, क्योंकि भिवाड़ी जिले के पुलिसकर्मी आरोपियों से मिले हुए हैं. ऐसे में लगातार इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उसको धमकाया जा रहा है. वहीं मंत्री ने भी पीड़ित को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.