अलवर. जिले की 6 नगर पालिका में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सभी नगर पालिकाओं में 202 बूथ बनाए गए हैं. इन पर एक लाख 12 हजार 466 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सभी नगर पालिकाओं में 180 वार्ड हैं. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी नगर पालिकाओं में अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. वहां ईवीएम को जमा किया जाएगा. उसके बाद 13 दिसंबर को ईवीएम की मतगणना होगी.
कोरोना के बीच लगातार चुनाव का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को अलवर की 6 नगरपालिका तिजारा, बहरोड, खैरथल, राजगढ़, खेड़ली, किशनगढ़बास में चुनाव होने हैं. तिजारा में 25 वार्ड हैं. बहरोड में 35 वार्ड, राजगढ़ में 35 वार्ड, खैरथल में 35 वार्ड, खेड़ली में 25 वार्ड और किशनगढ़बास में 25 वार्ड के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. सभी जगहों पर कुल 202 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
तिजारा नगर पालिका क्षेत्र में कुल मतदाता 18 हजार 511 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 9 हजार 448, महिला मतदाता 9 हजार 63 हैं. इसी तरह बहरोड़ में कुल मतदाता 19 हजार 278 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 9 हजार 791, महिला मतदाता 9 हजार 487 हैं. राजगढ़ में कुल मतदाता 19 हजार 189 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 10 हजार 19, महिला मतदाता 9 हजार 169 हैं. इसी तरह से खैरथल में कुल मतदाता 27 हजार 300 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 14 हजार 235 हैं, जबकि महिला मतदाता 13 हजार 64 हैं. खेड़ली में कुल मतदाता 13 हजार 106 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 6 हर 918, महिला मतदाता 6 हजार 188 हैं. किशनगढ़बास में कुल मतदाता 15 हजार 82 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 7 हजार 772 व महिला मतदाता 7 हजार 310 हैं.
सभी जगहों के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं. इसके अलावा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव हो इसकी व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में संजू शर्मा अंजू ओमप्रकाश और कमल राम मीणा को लगाया गया है. साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी तरह की ईवीएम में दिक्कत होने पर रिजर्व पार्टी मौजूद रहेगी. शाम को 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी ईवीएम नगर पालिका क्षेत्र में बनाए गए कंट्रोल रूम में जमा होगी. उसके बाद 13 दिसंबर को ईवीएम की गिनती की जाएगी.