बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के गांव रसनाली मोड़ पर गुरुवार देर शाम को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मार दी. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को कोटपुतली के बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर हालत होने पर युवक को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
सूचना पर बानसूर से पुलिस थाने के एएसआई राज सिंह गांव रसनाली घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. संभवत पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गोली मारी गई है. घटनास्थल पर फायरिंग की घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार गांव चांदाली निवासी युवक योगेंद्र जांगिड़ उम्र 35 साल मोबाइल की दुकान पर काम करता है. शाम को करीब 8:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. बता दें कि युवक के गले में गोली लगी है. सरपंच गेंदा राम गुर्जर सहित अन्य ग्रामीणों ने युवक को निजी वाहन से कोटपूतली अस्पताल पहुंचाया. जहां से युवक को जयपुर के लिए रेफर कर दिया है. घटना से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. वहीं, भय भी व्याप्त है. गौरतलब है कि 15 दिन पहले गांव कांजीपुरा बस स्टैंड पर भी फायरिंग की घटना हुई थी.