बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ पुलिस ने मंगलवार देर रात ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान 8 डंपर जब्त किए. थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि कस्बे में शाम 8 बजे के बाद से ही ओवरलोड वाहनों का आना शुरू हो जाता है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार की थी.
पढ़ेंः भाजपा विधायक दिलावर ने गलती से किया पॉलिथीन का उपयोग, खुद पर ही ठोक दिया 5 हजार का जुर्माना
लोगों की शिकायत को मद्देनजर रखते हुए देर शाम 10 डंपर पकड़े. इनमें से 8 ओवरलोड वाहन है. इनके खिलाफ कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग और माइनिंग विभाग को सूचना दी गई. जब्त किये गए सभी डंपरों को निम्भोर चौकी पर खड़ा करवा दिया गया है.