ETV Bharat / city

अलवर में भाजपा को जुलूस निकालना पड़ा भारी, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव सहित 800 लोगों के खिलाफ FIR

कृषि कानूनों की जानकारी देने के लिए अलवर के खैरथल में एक किसान सभा का आयोजन किया गया. इसमें अमित शाह के करीबी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव अलवर पहुंचे. सभा के बाद खैरथल क्षेत्र में एक जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान जमकर कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में भूपेंद्र यादव, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा जिला अध्यक्ष सहित 800 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव पर FIR, FIR on BJP national general secretary Bhupendra Yadav
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव पर FIR
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 2:25 PM IST

अलवर. देश में केंद्र सरकार के नए किसी कानूनों का जमकर विरोध हो रहा है. भाजपा की तरफ से जिला और गांव स्तर पर पहुंचकर भाजपा के नेता लोगों को अपने किसी कानूनों की जानकारी दे रहे हैं और उनके फायदों के बारे में बता जा रहा है. अलवर के खैरथल में एक किसान सभा का आयोजन किया गया. इसमें अमित शाह के करीबी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव अलवर पहुंचे. उन्होंने खैरथल में सभा को संबोधित किया. उसके बाद एक जुलूस निकाला गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव पर FIR

अलवर सहित प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से धारा 144 लगाई गई है. साथ ही सरकार की तरफ से पूरी सख्ती बढ़ती जा रही है, लेकिन उसके बाद भी बिना प्रशासन की अनुमति के खैरथल में जुलूस निकाला गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस ने भूपेंद्र यादव, बाबा बालक नाथ, पूर्व विधायक भाजपा नेताओं सहित 800 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है.

अलवर पुलिस ने बताया वैश्विक महामारी में संक्रमण के फैलाव के राजकीय आदेशों की अवहेलना सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करना बिना मास्क लगाए भीड़ एकत्रित करने और आपदा प्रबंधन की धारा 51 और आईपीसी की धारा 188, 268 और 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जुलूस और किसान सभा में शामिल हुए भाजपा के सभी नेता सहित 800 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई है.

पढ़ें- सीएम गहलोत ने की कृषि कानून वापस लेने की मांग, कहा- ठंड में किसान ठिठुर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार संवेदनहीन बनी है

इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक रामहेत यादव, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, विधायक मनजीत चौधरी, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, मोहित यादव, उत्तर जिला अध्यक्ष बलराम यादव, दक्षिण जिला अध्यक्ष संजय नरूका, संदीप दायमा, खैरतल नगर पालिका हरीश होंगे. किशनगढ़ बास पालिका अध्यक्ष तारामणि सिंगल पूर्व चेयरमैन अशोक डांटा उपाध्यक्ष वरुण धवन ने भाजपा नेता शामिल है. भाजपा की तरफ से लक्ष्मी नारायण मंदिर से जुलूस रवाना किया गया. कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला. इस दौरान जश्न में डूबे नेताओं ने जमकर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना की.

अलवर. देश में केंद्र सरकार के नए किसी कानूनों का जमकर विरोध हो रहा है. भाजपा की तरफ से जिला और गांव स्तर पर पहुंचकर भाजपा के नेता लोगों को अपने किसी कानूनों की जानकारी दे रहे हैं और उनके फायदों के बारे में बता जा रहा है. अलवर के खैरथल में एक किसान सभा का आयोजन किया गया. इसमें अमित शाह के करीबी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव अलवर पहुंचे. उन्होंने खैरथल में सभा को संबोधित किया. उसके बाद एक जुलूस निकाला गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव पर FIR

अलवर सहित प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से धारा 144 लगाई गई है. साथ ही सरकार की तरफ से पूरी सख्ती बढ़ती जा रही है, लेकिन उसके बाद भी बिना प्रशासन की अनुमति के खैरथल में जुलूस निकाला गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस ने भूपेंद्र यादव, बाबा बालक नाथ, पूर्व विधायक भाजपा नेताओं सहित 800 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है.

अलवर पुलिस ने बताया वैश्विक महामारी में संक्रमण के फैलाव के राजकीय आदेशों की अवहेलना सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करना बिना मास्क लगाए भीड़ एकत्रित करने और आपदा प्रबंधन की धारा 51 और आईपीसी की धारा 188, 268 और 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जुलूस और किसान सभा में शामिल हुए भाजपा के सभी नेता सहित 800 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई है.

पढ़ें- सीएम गहलोत ने की कृषि कानून वापस लेने की मांग, कहा- ठंड में किसान ठिठुर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार संवेदनहीन बनी है

इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक रामहेत यादव, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, विधायक मनजीत चौधरी, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, मोहित यादव, उत्तर जिला अध्यक्ष बलराम यादव, दक्षिण जिला अध्यक्ष संजय नरूका, संदीप दायमा, खैरतल नगर पालिका हरीश होंगे. किशनगढ़ बास पालिका अध्यक्ष तारामणि सिंगल पूर्व चेयरमैन अशोक डांटा उपाध्यक्ष वरुण धवन ने भाजपा नेता शामिल है. भाजपा की तरफ से लक्ष्मी नारायण मंदिर से जुलूस रवाना किया गया. कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला. इस दौरान जश्न में डूबे नेताओं ने जमकर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.