ETV Bharat / bharat

स्टेशन पर रिटायरिंग रूम और होटलों की बेहतरीन सुविधा, जानें कैसे होगी बुकिंग - RAILWAY RETIRING ROOMS

IRCTC Hotels: यात्रियों को आधुनिक सुविधा देने के लिए प्रयास जारी है. वहीं, रिटायरिंग रूम व होटलों की सुविधा को बेहतर बनाया गया है.

IRCTC Hotels
मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल के कैप्सूल-रूम का एक दृश्य. (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 7:07 PM IST

हैदराबादः रेल यात्रियों को कभी-कभी लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन बदलना पड़ता है. इस दौरान यात्रियों को दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में वेटिंग हॉल, डॉरमेट्री, एसी और नॉन एसी रूम की सुविधा उपलब्ध होते हैं. इसके लिए यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से डॉरमेट्री या रूम बुक करा सकता है. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

बता दें, रेलवे स्टेशनों पर एसी और नॉन एसी रूम और डॉरमेट्री की सुविधा उपलब्ध रहती है. रूम या डॉरमेट्री बुकिंग के लिए यात्री के पास सिर्फ ट्रेन टिकट होना अनिवार्य नहीं. इसके लिए रेलवे की और यात्रा की निर्धारित यात्रा दूरी के भी मानक तय होते हैं. भारतीय और विदेशी नागरिकों के लिए रूम और डॉरमेट्री में ठहरने की समय सीमा भी निर्धारित है.

कैसे बुक करें रेलवे का रिटायरिंग रूम

  1. आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.com/ पर जायें.
  2. अपना आईआरसीटीसी अकाउंट को लॉगइन करें.
  3. माई बुकिंग वाले ऑप्सन पर जायें.
  4. टिकट बुकिंग वाले विकल्प के नीचे रिटायरिंग रूम का विकल्प दिखेगा.
  5. व्यक्तिगत अकाउंट होने के कारण वहां पीएनआर नंबर नहीं भरना होगा.
  6. आगे आपको व्यक्तिगत जानकारी और यात्रा संबंधी कुछ जानकारी भरनी होगी.
  7. सभी जानकारी भरने के बाद राशि भुगतान का विकल्प आयेगा.
  8. वहां ऑनलाइन पेमेंट भुगतान के बाद विश्रामालय (गेस्ट हाउस) में रूम बुक हो जायेगा.
  9. यह सुविधा ऑफ लाइन भी संबंधित स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी उपलब्ध है. बसर्ते कि वहां रूम खाली हो.
  10. रिटायरिंग रूम में पहुंचने पर टिकट और व्यक्तिग पहचान के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र-जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड दिखाना होगा.

ये भी पढ़ें

रात में बेटिकट महिला यात्रियों को ट्रेन से उतार नहीं सकता TTE, जानिए क्या कहता है नियम

एक क्लिक में जानिए काउंटर से कैसे कैंसिल होगा ई-टिकट, कैसे मिलेगा TDR

एक क्लिक में जानिए कंफर्म टिकट कैंसिल कराने के क्या हैं नियम और कितना मिलेगा रिफंड

हैदराबादः रेल यात्रियों को कभी-कभी लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन बदलना पड़ता है. इस दौरान यात्रियों को दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में वेटिंग हॉल, डॉरमेट्री, एसी और नॉन एसी रूम की सुविधा उपलब्ध होते हैं. इसके लिए यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से डॉरमेट्री या रूम बुक करा सकता है. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

बता दें, रेलवे स्टेशनों पर एसी और नॉन एसी रूम और डॉरमेट्री की सुविधा उपलब्ध रहती है. रूम या डॉरमेट्री बुकिंग के लिए यात्री के पास सिर्फ ट्रेन टिकट होना अनिवार्य नहीं. इसके लिए रेलवे की और यात्रा की निर्धारित यात्रा दूरी के भी मानक तय होते हैं. भारतीय और विदेशी नागरिकों के लिए रूम और डॉरमेट्री में ठहरने की समय सीमा भी निर्धारित है.

कैसे बुक करें रेलवे का रिटायरिंग रूम

  1. आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.com/ पर जायें.
  2. अपना आईआरसीटीसी अकाउंट को लॉगइन करें.
  3. माई बुकिंग वाले ऑप्सन पर जायें.
  4. टिकट बुकिंग वाले विकल्प के नीचे रिटायरिंग रूम का विकल्प दिखेगा.
  5. व्यक्तिगत अकाउंट होने के कारण वहां पीएनआर नंबर नहीं भरना होगा.
  6. आगे आपको व्यक्तिगत जानकारी और यात्रा संबंधी कुछ जानकारी भरनी होगी.
  7. सभी जानकारी भरने के बाद राशि भुगतान का विकल्प आयेगा.
  8. वहां ऑनलाइन पेमेंट भुगतान के बाद विश्रामालय (गेस्ट हाउस) में रूम बुक हो जायेगा.
  9. यह सुविधा ऑफ लाइन भी संबंधित स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी उपलब्ध है. बसर्ते कि वहां रूम खाली हो.
  10. रिटायरिंग रूम में पहुंचने पर टिकट और व्यक्तिग पहचान के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र-जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड दिखाना होगा.

ये भी पढ़ें

रात में बेटिकट महिला यात्रियों को ट्रेन से उतार नहीं सकता TTE, जानिए क्या कहता है नियम

एक क्लिक में जानिए काउंटर से कैसे कैंसिल होगा ई-टिकट, कैसे मिलेगा TDR

एक क्लिक में जानिए कंफर्म टिकट कैंसिल कराने के क्या हैं नियम और कितना मिलेगा रिफंड

Last Updated : Nov 13, 2024, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.