बाड़मेर: देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रभारी सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने यहां से पार्टी की जीत का बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस ने मजबूती से उपचुनाव लड़ा है और मतदान के दिन माहौल पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में नजर आ रहा है.
उन्होंने दावा किया कि देवली-उनियारा सीट पर पूरा समीकरण कांग्रेस के पक्ष में है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की 7 सीटों पर कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है और पहले से बेहतर प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि सीट कितनी आएगी, यह तो 23 नवंबर को पता चलेगा, लेकिन पहले से अच्छी आएगी.
बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा में जनता का पूरा मन कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन प्लानिंग और प्रबंधन सहित कुछ कमियां रह गई थी. उन कमियों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र और झारखंड में पूरी प्लानिंग के साथ कांग्रेस पार्टी अपनी सहयोगी दलों के गठबंधन के साथ मजबूती से चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि वहां भी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही आएगा. चुनाव में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के सिर मुंडाने वाले बयान के सवाल पर सांसद ने कहा कि जैसे उनके मन में विचार आते हैं, वैसा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में जनता जागरूक है और जो निर्णय लेगी सोच समझकर लेगी. खींवसर सीट पर खुलकर बोलने से बचते हुए बेनीवाल ने कहा कि खींवसर की जनता ही निर्णय करेगी और वह सर्वमान्य होगा.
सांसद ने लिया अमृत भारत स्टेशन के निर्माण का जिम्मा: बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण कार्य का बुधवार को बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जायजा लिया. सांसद ने जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सांसद ने रेलवे स्टेशन पर बन रहे अलग भवन का जायजा लेकर कार्य की गुणवत्ता को परखा. इस दौरान उतर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के एडीआरएम रमेश कुमार सहित रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि बाड़मेर रेलवे स्टेशन का 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, शेष कार्य आने वाले कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक बाड़मेर रेलवे स्टेशन बन रहा है, जिससे आने वाले समय में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. बाड़मेर रेलवे सीनियर सेक्शन इंजिनियर वर्क्स के ब्रह्माकुमार पटेल ने बताया कि अधिकतर कार्य हो गया है. अब केवल फिनिशिंग वर्क शेष है.