ETV Bharat / city

अलवर में पानी के साथ अब बढ़ने लगा बिजली संकट - Electricity problem in Alwar

अलवर में पानी के साथ अब बिजली का संकट भी गहराने लगा है. अचानक भीषण गर्मी के दौरान बिजली का लोड बढ़ने के कारण बिजली कटौती हो रही है. अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में बिजली की परेशानी बढ़ सकती है.

electricity and water crisis in alwar, Power cuts in alwar
अलवर में पानी के साथ बिजली संकट
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:44 AM IST

अलवर. जिले में लोगों को पीने के पानी और बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है. महिलाएं जिले के विभिन्न हिस्सों में पानी के लिए जाम लगा रही हैं. श्रम मंत्री टीकाराम जूली के कार्यालय पर महिलाओं ने आक्रोशित होकर खाली मटके फोड़े. वहीं, जलदाय विभाग के कार्यालय में भी सुबह से शाम तक हजारों लोग अपनी परेशानी लेकर पहुंचते हैं.

अलवर में पानी के साथ बिजली संकट

लेकिन इसके बाद भी विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पानी के साथ अब बिजली संकट भी गहराने लगा है. प्रदेश में बढ़ रही गर्मी के दौरान बिजली कटौती के मामले सामने आने लगे. इस दौरान शहर के कई ट्रांसफार्मर में आग लग गई. वहीं, अचानक कई बार पूरे शहर की लाइट एक साथ गुल हो गई. ऐसे में बिजली विभाग के इंतजामों की भी पोल खुलती हुई नजर आई.

पढ़ें- खेल-खेल में Tik-Tok वीडियो बनाते वक्त गई जान, गोली लगने से 7 साल के मासूम की मौत

बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अचानक बिजली का लोड बढ़ने के कारण इस तरह की दिक्कत आई है. हालांकि बारिश के चलते तापमान में गिरावट हुई है. लेकिन फिर से गर्मी के दौरान ये परेशानी बढ़ सकती है. वहीं, दूसरी तरफ पानी के लिए लोग दिन भर खाली बर्तन लेकर घूमते रहते हैं.

शहर के 50 से अधिक पुराने मोहल्लों और कृषि कॉलोनियों में इन दिनों पानी के लिए सुबह से रात तक लोग परेशान होते हैं. आधे से ज्यादा शहर टैंकरों पर निर्भर है और जलदाय विभाग की पूरी व्यवस्था फेल होती दिखाई दे रही है.

अलवर. जिले में लोगों को पीने के पानी और बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है. महिलाएं जिले के विभिन्न हिस्सों में पानी के लिए जाम लगा रही हैं. श्रम मंत्री टीकाराम जूली के कार्यालय पर महिलाओं ने आक्रोशित होकर खाली मटके फोड़े. वहीं, जलदाय विभाग के कार्यालय में भी सुबह से शाम तक हजारों लोग अपनी परेशानी लेकर पहुंचते हैं.

अलवर में पानी के साथ बिजली संकट

लेकिन इसके बाद भी विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पानी के साथ अब बिजली संकट भी गहराने लगा है. प्रदेश में बढ़ रही गर्मी के दौरान बिजली कटौती के मामले सामने आने लगे. इस दौरान शहर के कई ट्रांसफार्मर में आग लग गई. वहीं, अचानक कई बार पूरे शहर की लाइट एक साथ गुल हो गई. ऐसे में बिजली विभाग के इंतजामों की भी पोल खुलती हुई नजर आई.

पढ़ें- खेल-खेल में Tik-Tok वीडियो बनाते वक्त गई जान, गोली लगने से 7 साल के मासूम की मौत

बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अचानक बिजली का लोड बढ़ने के कारण इस तरह की दिक्कत आई है. हालांकि बारिश के चलते तापमान में गिरावट हुई है. लेकिन फिर से गर्मी के दौरान ये परेशानी बढ़ सकती है. वहीं, दूसरी तरफ पानी के लिए लोग दिन भर खाली बर्तन लेकर घूमते रहते हैं.

शहर के 50 से अधिक पुराने मोहल्लों और कृषि कॉलोनियों में इन दिनों पानी के लिए सुबह से रात तक लोग परेशान होते हैं. आधे से ज्यादा शहर टैंकरों पर निर्भर है और जलदाय विभाग की पूरी व्यवस्था फेल होती दिखाई दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.