ETV Bharat / city

इलाज के लिए अलवर पहुंचे बुजुर्ग की अस्पताल में मौत, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजा जयपुर

अलवर में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से एक की मौत हो चुकी है और शेष चार का जयपुर में इलाज चल रहा है. इसी बीच शनिवार को मेवात के नूर से इलाज के लिए अलवर पहुंचे एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उस को संदिग्ध मानते हुए उसके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजा है.

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:40 AM IST

alwar news, rajasthan news,  corona virus news,  अलवर स्वास्थ्य विभाग.  अलवर में कोरोनावायरस
बुजुर्ग की हुई मौत

अलवर. जिले में लगातार कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी आए दिन नए संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को अलवर के राजीव गांधी संबंधी अस्पताल में नूह मेवात से इलाज के लिए एक बुजुर्ग अलवर आया. उसमें कोरोनावायरस जैसे लक्षण होने के कारण उसे कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान शाम को उस व्यक्ति की मौत हो गई.

जबकि मरीज शनिवार को ही अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने उसे संदिग्ध मानते हुए, उसके सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं. हालांकि अभी उसकी संक्रमण रिपोर्ट नहीं आई है. रविवार तक उसकी रिपोर्ट आ सकती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

पढ़ेंः कोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...

जानकारी के अनुसार अगर इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आती है. तो सामान्य अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों की यह पहली मौत होगी. इससे पहले अलवर के कठूमर के नगला माधोपुर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान जयपुर में मौत हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जिले की सीमा को पूरी तरीके से सील करते हुए हरियाणा से अलवर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है.

अलवर. जिले में लगातार कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी आए दिन नए संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को अलवर के राजीव गांधी संबंधी अस्पताल में नूह मेवात से इलाज के लिए एक बुजुर्ग अलवर आया. उसमें कोरोनावायरस जैसे लक्षण होने के कारण उसे कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान शाम को उस व्यक्ति की मौत हो गई.

जबकि मरीज शनिवार को ही अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने उसे संदिग्ध मानते हुए, उसके सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं. हालांकि अभी उसकी संक्रमण रिपोर्ट नहीं आई है. रविवार तक उसकी रिपोर्ट आ सकती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

पढ़ेंः कोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...

जानकारी के अनुसार अगर इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आती है. तो सामान्य अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों की यह पहली मौत होगी. इससे पहले अलवर के कठूमर के नगला माधोपुर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान जयपुर में मौत हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जिले की सीमा को पूरी तरीके से सील करते हुए हरियाणा से अलवर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.