अलवर. जिले के एनईबी थाना इलाके के रणजीत नगर ए-ब्लॉक में रहने वाली एएनएम बीना शर्मा (57) ने मंगलवार देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (ANM commits suicide by hanging ) ली. पुलिस ने बुधवार को मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
महिला ने तनाव में की आत्महत्या: मृतका एएनएम दौसा जिले के महुआ तहसील के पास स्थित गांव तालचिड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में एएनएम के पद कार्यरत थी. मृतका के बेटे आशीष शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मां बीना शर्मा को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक और अन्य स्टाफ परेशान करता था. जिसके चलते वो तनाव में चल रही थी. इसी बात से तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
पढ़ें: पति ने घर से निकाला, विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, 2 महीने बाद मामला दर्ज
सीनियर स्टाफ ने मृतका को कराई उठक बैठक: मृतका के बेटे ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल का स्टाफ बीना शर्मा को परेशान कर रहा था. कई बार बीना ने मामले की जानकारी हॉस्पिटल के इंचार्ज को देने का प्रयास किया. लेकिन वो भी मृतका को डराता और धमकाता था. उसने बताया कि कुछ दिन पहले सीनियर स्टाफ ने मृतका को कान पकड़कर हॉस्पिटल में सबके सामने उठक बैठक करवाई. जिसके बाद बीना देवी बीमार हो गई. बेटे ने कहा कि बीना देवी के पैर में रोड डली हुई थी. ऐसे में उनको चलने फिरने में भी परेशानी होती थी. हॉस्पिटल में हुई बेइज्जती के कारण और डिप्रेशन में चली गई.