अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 5000 से अधिक संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. प्रतिदिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास जारी हैं. अलवर में बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम शनिवार को अलवर पहुंची.
इस दौरान टीम के पदाधिकारियों ने कहा कि अलवर के हालात में सुधार हुआ है. जिले में पहले मृत्यु दर .04 प्रतिशत था, जो अब घटकर .01 प्रतिशत रह गया है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में हालात सुधर रहे हैं. जिले में कोरोना से मुकाबला करने के लिए इंतजाम पर्याप्त हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जिले में अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि वैसे मरने वालों की संख्या 27 से अधिक है.
पढ़ें- प्रतापगढ़ में लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद अब जिले में ही स्थापित होगी जांच लैब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाहकार डॉ. अक्षय धारीवाल ने कहा कि सरकार की तरफ से जिले में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. कोविड के लिए अलग से कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुका है. जिले में कोरोना जांच लैब चल रही है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों को कोविड फ्री करने का प्रयास भी जारी है. अलवर में प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोरोना के हालात में सुधार आएगा.