अलवर. जिले में रामगढ़ थाना पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये दोनों चोर गुरुद्वारे में चोरी करने आए थे. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के जरिए चोरी की कई वारदातें खुलने की संभावना है
पढ़ें: कोटा: 2 नाबालिग बेटियों की शादी करवा रहे थे माता-पिता, पुलिस ने रुकवाई
बताया जा रहा है कि रामगढ़ थाना इलाके के बरवाड़ा गांव में 12 मई की रात 2 बजे 2 युवक गुरुद्वारे में चोरी करने के लिए आए थे, जो कि गुरुद्वारा में सो रहे ज्ञानी के जाग जाने के कारण दीवार कूदकर भाग खड़े हुए. इस दौरान ज्ञानी ने एक युवक पिंटू को पहचाना लिया गया और रात में ही माइक से मामला का जिक्र करते हुए ग्रामीणों को एकत्र कर लिया.
पढ़ें: बेखौफ डकैत! व्यापारियों पर दिन दहाड़े हमला कर 35 लाख रुपए लूटे
मामले में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरनाम सिंह पुत्र हरदयाल सिंह ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. रामगढ़ थाना पुलिस के एएसआई मोहनसिंह ने बताया कि धारा 380 में मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए पिंटू और उसके साथी जसविंदर को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी और भी कई वारदातों के बारे में पूछताछ के लिए चोरों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.