अलवर. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब की बिक्री पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई थी. उस दौरान शराब बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए अब आबकारी विभाग सभी दुकानों का स्टॉक चेक कर रहा है.
अलवर जिले में करीब 300 देसी और विदेशी शराब की दुकानें हैं. लॉकडाउन के शुरूआती दो चरणों में सरकार की तरफ से शराब की बिक्री पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई थी. वहीं, तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब की दुकानों को खोला था. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान जिले में खुलेआम शराब की कालाबाजारी हुई. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई.
पढ़ें: जयपुर: मुस्लिम धर्माचार्यों की बैठक, जुमातुल विदा और ईद उल-फितर पर घर में ही नमाज अदा करने का आह्वान
लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानदारों ने चोरी से शराब बेची थी. हर दिन करीब 3 जगहों पर छापामारी की गई. ऐसे में अब आबकारी विभाग सभी दुकानों के स्टॉक चेक करेगा. इसके लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन दुकानों पर स्टॉक कम मिलेगा या रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई जाएगी. उस दुकान के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें कि अलवर जिले में 1 अप्रैल से नए ठेकेदारों को दुकानें अलाट की गई हैं. पुराने दुकानदारों से दुकानें लेकर नए दुकानदारों को दी जा रही है. सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दुकानदार दुकान खोल रहे हैं. अलवर जिले में शराब के 5 डिपो हैं, जिससे सभी ठेकों पर शराब सप्लाई की जाती है.