बानसूर(अलवर). अलवर के बानसूर में सैनी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने आए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने गहलोत सरकार को फसल बीमा योजना पर आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं हैं.
सैनी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दो मंत्रियों ने शिरकत की. पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और पूर्वमंत्री राजेंद्र गहलोत समारोह में शिरकत करने पहुंचे. बानसूर सैनी समाज के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी के नेतृत्व में पूर्व मंत्रियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
पढ़ें: मोदी सरकार को मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए : सीएम गहलोत
पूर्व मंत्रियों ने सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र बारहवीं के शेर सिंह सैनी और कक्षा दसवीं का छात्र अंकित सैनी को बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सैनी समाज का नाम रोशन करने पर एक-एक फ्रिज और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस दौरान पूर्व मंत्री प्रभूलाल सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले महीने भारी बारिश हुई और परिणाम यह हुआ कि खेतों में पानी भर जाने से नदी-नालों में उफान आ जाने से किसानों की फसलों की बर्बादी हुई. सरकार की ओर से आनन-फानन में भले ही खसरा गिरदावरी बनाने के आदेश दिए हो लेकिन अभी तक किसानों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही है. कांग्रेस सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है. अगर सरकार गंभीर होती जिन किसानों की ओर से फसल बीमा योजना करवाया है, उनको प्रीमियम की राशी का भुगतान कर दिया जाता. लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है.
उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार किसानों के प्रति ध्यान दें जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है उनको 25% तक का मुआवजा दे. राज्य सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है. इस अवसर पर अलवर सैनी महासभा संरक्षक पप्पू प्रधान, हरसोरा सरपंच गीता सैनी, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, उद्योगपति सुभाष सैनी, जय प्रकाश सैनी, तेजराम सैनी सहित स्थानीय सैनी समाज के नागरिक मौजूद रहे.