नसीराबाद (अजमेर). सिटी थाना पुलिस ने कस्बे के नेताजी स्कूल के निकट एक ट्रक को पकड़ा है. तलाशी में ट्रक से करीब 1200 पॉम ऑयल के पीपे मिले. जहां पाम ऑयल के पीपे उतारे जा रहे थे, वहां पर नकली देसी घी बनाने का धंधा चल रहा था.
पुलिस को मौके से तेल के पीपे सहित नकली देसी घी बनाने में काम आने वाले उपकरण (Equipment used to make imitation desi ghee) भी मिले हैं. पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने के बाद खाद्य विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया. खाद्य विभाग की टीम ने मौके से जांच के लिए सैंपल जुटाए. जानकारी के अनुसार पाम ऑयल के पीपे लेकर ट्रक गुजरात से नसीराबाद आया था. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली घी बनाने का गोरखधंधा कब से चल रहा है और इसमें कौन-कौन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर : मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत पर छापा, 1 क्विंटल नकली देसी घी जब्त
खाद्य अधिकारी प्रेम शर्मा ने बताया के नकली घी बनाने की सूचना मिली थी. जिस पर जाट मोहल्ले में एक गोदाम पर कार्रवाई की गई. गोदाम पर तीन घी के सैंपल लिए गए. शेष घी पांच सौ नब्बे किलो सीज किया गया है. ट्रक से 19 हजार 575 किलो पॉम ऑयल सीज कर उसका सैम्पल जांच के लिये भेजा गया है. वहीं इसके बाद गोदाम को सीज कर दिया गया.