अजमेर. सोशल मीडिया पर बदमाशों द्वारा हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार बरामद कर लिए हैं. जबकि मामले का मुख्य आरोपी मनोज कुमार यादव अब तक फरार है.
वहीं सीओ उत्तर डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि 6 दिसंबर 2019 को कुंदन नगर में एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें हाथों में हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए बदमाशों ने फोटो पोस्ट किया था. जो वायरल भी हुई.
ये फोटो जो मनोज कुमार यादव के फेसबुक अकाउंट से डाली गई. उसमें मनोज कुमार यादव सहित और उसके तीन अन्य साथी भी हाथों में हथियार लहराते हुए हवा में फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस मनोज की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें.बाड़मेर: जिनका कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर अब बरसेगा 'धन'
बता दें कि उक्त मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना पुलिस को आदेश कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिन आदेशों के तहत पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें संजय सिंह, पवन कुमार शर्मा और कश्मीर सिंह शामिल है. इनके कब्जे से 12 बोर की बंदूक और 2 रिवाल्वर भी बरामद की गई. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बदमाशों से हथियार जब्त कर लिए हैं.
मुख्य आरोपी फरार
इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी मनोज कुमार यादव फरार है. जिसकी तलाश लगातार जारी है. उसे भी पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी. गौरतलब है कि उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ एक वृद्धा को बंधक बनाने और हथियारों की नोक पर लाखों रुपए की लूट का भी आरोप है.