अजमेर. प्रदेश भर में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. इस मौके पर ईसाई समाज के लोगों ने चर्च में विशेष प्रार्थना की और ईसा मसीह को सूली पर लटकाए जाने की स्मृति में उपवास भी रखा. अजमेर के आगरा गेट स्थित चर्च के एसोसिएट पास्टर संजय डेविड ने बताया कि आज ही के दिन प्रभु यीशु को सूली पर लटकाया गया था. प्रभु यीशु ने सभी साथियों के लिए अपने जान को कुर्बान किया था.
साथ ही बताया कि इस दिन ही प्रभु यीशु पुनर्जीवित हो गए थे जिसके बाद मसीह समाज में हर्ष की लहर फैल गई थी. गुड फ्राइडे के 2 दिन 2 दिन बाद रविवार को ईस्टर पर्व मनाया जाएगा. जिसमे जुलूस भी निकाला जाता है और सभी को शुभकामनाएं दी जाती है. जिसमें ईसाई समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं.
पढ़ें- राकेश टिकैत का पीएम मोदी पर हमला, कहा- लुटेरों के सरदार को दिल्ली से बाहर करो
अजमेर में नियमों के खिलाफ शराब की दुकाने खोलने का विरोध
आबकारी नीति 2021-22 को नजरअंदाज करते हुए वार्ड 42 में खोली जा रही दो शराब की दुकान के विरोध में वार्ड पार्षद काजल यादव के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बारे में जानकारी देते हुए काजल यादव ने बताया की आबकारी नीति के तहत दो शराब की दुकानों के बीच कम से कम 50 मीटर की दूरी होनी चाहिए. लेकिन यहां दोनों दुकानों के बीच 10 मीटर से भी कम की दूरी है.