अजमेर. जिले के एक होटल में सहकर्मी के साथ दुष्कर्म करने वाले कुक जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी की मेडिकल जांच करवाई गई और उसे न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
वहीं दरगाह थाना प्रभारी हेमराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह थाना क्षेत्र के होटल में बर्तन धोने का कार्य करती है. 5 माह पहले जब वह होटल में अकेली थी, तभी होटल का कुक जावेद वहां आया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
जिस दौरान पीड़िता की ओर से मना करने पर उसने शादी करने की बात कहकर उसे चुप करवा दिया. जिसके बाद लगातार 5 माह तक जावेद ने उसका देह शोषण किया और फिर उसे छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाशी की गई. जानकारी के अनुसार आरोपी जावेद को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.