अजमेर. शहर में कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा कम होने के बाद मुख्य बाजारों को खोल दिया गया है. जिसके बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ नया बाजार चौपड़, गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, मदार गेट के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों ने एसपी और पुलिस अधिकारियों का फूल बरसाकर और तालियां बजाकर स्वागत किया.
कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने से शहर के प्रमुख बाजार कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में शामिल हो गए थे. ऐसे में कर्फ्यू के लंबे दौर के बाद कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा कम करके कई बाजोरों को खोलने की अनुमति सरकार की नई गाइडलाइन से मिल गई है. प्रशासन की मंशा बाजार को रोटेशन में खोलने की थी. लेकिन जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के विरोध के बाद पूरा बाजार खोल दिया गया है.
पढ़ेंः राशन डीलरों ने दुकान खोलने में जताई असमर्थता, अब तक 45 दुकानों के लाइसेंस निलंबित
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, नई गाइडलाइन के अनुसार दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पालन कराने के लिए ये दौरा किया गया है. उन्होंने बताया कि, दुकानदार भी सभी नियमों का पालन कर कोरोना को हराने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. बाजारों की अलग-अलग व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि, कोरोना से बचाव को लेकर अजमेर पुलिस के कार्यों की लोग सरहाना कर रहे हैं. ऐसे में जिले के पुलिस कप्तान एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एएसपी सुरेंद्र भाटी और सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी के बाजार में पैदल दौरा करने के दौरान दुकानदारों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. पुलिस अधिकारियों के मना करने के बाद भी दुकानदारों ने उनकी राह में फूल बिछा दिए.
दुकानदारों के चेहरों पर दिखी खुशी...
लंबे समय से बंद बाजार खुलने से दुकानदारों के चेहरों पर खुशी लौट आई है. पुरानी मंडी व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन गुप्ता और पदाधिकारी कमल गंगवाल ने बताया कि, कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा कम करने से दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है. अब वो अपना व्यापार फिर से खड़ा कर पाएंगे.