अजमेर. जिले में महिला को फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 12 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
अजमेर के सिविल लाइन थानाधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी सुनीता नामक महिला ने अदालत में परिवाद दिया. जिसमें बताया कि अशोक कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा और सत्यनारायण शर्मा तीनों की एक कंपनी थी. उक्त लोगों ने उसे एलईडी के विज्ञापन की फ्रेंचाइजी देने की बात कहते हुए विभिन्न किस्तों में 12 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद भी जब उन्होंने फ्रेंचाइजी नहीं दी तो उसने इसका विरोध किया और फ्रेंचाइजी देने की मांग की.
पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
जब उसने विरोध अधिक किया तो उक्त लोग अपने फोन बंद करके भूमिगत हो गए. थानाधिकारी चारण ने कहा कि सुनीता के परिवाद पर न्यायालय ने अशोक, विजय और सत्यनारायण के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.