ETV Bharat / city

अजमेर के जितेंद्र शास्त्री और प्रियंका चौधरी की 4 बेटियों ने जिले का नाम किया रोशन

अजमेर के फाई सागर रोड के रहने वाले जितेंद्र शास्त्री और प्रियंका चौधरी की चार बेटियों ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. उनकी 2 बेटियां बॉक्सिंग खेलती हैं. जितेंद्र शास्त्री का कहना है कि उन्हें अपनी बेटियों पर फक्र है कि वह हर क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर पहुंच रही हैं.

Ajmer's four daughters brighten family's name,  National boxing competition
अजमेर की स्वस्ति और आयुषी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:37 PM IST

अजमेर. भारत में बेटियों ने अपनी एक अलग ही जगह काबिज कर ली है. वहीं, बेटियों को भी अब बेटे की तरह ही सम्मान दिया जाने लगा है. हर क्षेत्र में बेटियां लगातार आगे बढ़ रही है और अपने मां-बाप और देश का नाम रोशन कर रही है. अजमेर के फाई सागर रोड के रहने वाले जितेंद्र शास्त्री और प्रियंका चौधरी की चार बेटियों ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.

अजमेर की स्वस्ति और आयुषी ने जिले का नाम किया रोशन

इनमें से 2 बेटियां बॉक्सिंग खेलती हैं. एक बेटी स्वस्ति ने 5 बार नेशनल बॉक्सिंग कंपटीशन में भाग लिया है. इसके अलावा मैरीकॉम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भी लड़ चुकी हैं. स्वस्ति ने कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व की किया है. वहीं, स्वस्ति अब देश के लिए खेलने की तैयारी में जुट चुकी है. उनके माता-पिता ने भी हमेशा उनकी हर बात को मानते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है.

पढ़ें- SPECIAL: पूर्णागिरि की कृषि मंडी पर कोरोना की मार, ठंडा पड़ा कारोबार

उनकी दूसरी बेटी आयुषी भी बॉक्सिंग में कई खिताब जीत चुकी है और प्रदेश में कई जगह पर खेलते हुए बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अजमेर का नाम रोशन कर चुकी हैं. आयुषी अब राष्ट्रीय खेल में जाने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही है यतेंद्र शास्त्री की 2 और बेटियां हैं- श्वेता और अदिति. इन दोनों ने अपने माता-पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें हर जगह सहारा दिया और उन्हें बेटों की कमी नहीं आने दी. हालांकि, यतेंद्र शास्त्री के बेटे नहीं हैं. उनका कहना है कि उनके चार बेटे हैं क्योंकि जब उनकी बेटियां ने ही बेटे जैसे काम कर दिए तो बेटे की कमी नहीं खलती.

Ajmer's four daughters brighten family's name,  National boxing competition
अजमेर की स्वस्ति और आयुषी

परिवार का मिला हर जगह सहयोग

स्वस्ति आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें परिवार का बचपन से ही काफी सहयोग मिला है. इसके अलावा कोच विशाल निर्वाण ने भी उन्हें मजबूती के साथ हर समय अभ्यास कराया और बॉक्सिंग खेल की तरफ उन्हें आकर्षित किया. वह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह बॉक्सिंग खेल में अपने भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं.

Ajmer's four daughters brighten family's name,  National boxing competition
मेरी कॉम के साथ स्वस्ति

परिवार को अपनी बेटियों पर है गर्व

यतेंद्र शास्त्री ने बताया कि उन्हें अपने चारों बेटियों पर गर्व है. उनका कहना है कि जो कार्य बेटे नहीं कर पाते हैं, वह उनकी बेटियों ने कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि वह किसी को भी यह नहीं कहते कि उनकी बेटियां हैं, बल्कि यह कहते हैं कि उनके चार बेटे हैं. जिसमें सबसे छोटी स्वस्ति और आयुषी, अदिति और श्वेता है, जो हर क्षेत्र में अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है.

Ajmer's four daughters brighten family's name,  National boxing competition
अजमेर की स्वस्ति

फाई सागर रोड पर रहने वाला यह परिवार किसी से कम नहीं है. यतेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका पूरा परिवार शाकाहारी है. इसके अलावा सभी आर्य समाज से जुड़े हैं जोकि व्यायाम और योग जैसी साधनाओं से बचपन से जुड़े हुए हैं. शास्त्री ने कहा कि डॉटर्स डे पर उन्हें अपनी बेटियों पर फक्र है कि वह हर क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर पहुंच रही हैं.

अजमेर. भारत में बेटियों ने अपनी एक अलग ही जगह काबिज कर ली है. वहीं, बेटियों को भी अब बेटे की तरह ही सम्मान दिया जाने लगा है. हर क्षेत्र में बेटियां लगातार आगे बढ़ रही है और अपने मां-बाप और देश का नाम रोशन कर रही है. अजमेर के फाई सागर रोड के रहने वाले जितेंद्र शास्त्री और प्रियंका चौधरी की चार बेटियों ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.

अजमेर की स्वस्ति और आयुषी ने जिले का नाम किया रोशन

इनमें से 2 बेटियां बॉक्सिंग खेलती हैं. एक बेटी स्वस्ति ने 5 बार नेशनल बॉक्सिंग कंपटीशन में भाग लिया है. इसके अलावा मैरीकॉम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भी लड़ चुकी हैं. स्वस्ति ने कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व की किया है. वहीं, स्वस्ति अब देश के लिए खेलने की तैयारी में जुट चुकी है. उनके माता-पिता ने भी हमेशा उनकी हर बात को मानते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है.

पढ़ें- SPECIAL: पूर्णागिरि की कृषि मंडी पर कोरोना की मार, ठंडा पड़ा कारोबार

उनकी दूसरी बेटी आयुषी भी बॉक्सिंग में कई खिताब जीत चुकी है और प्रदेश में कई जगह पर खेलते हुए बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अजमेर का नाम रोशन कर चुकी हैं. आयुषी अब राष्ट्रीय खेल में जाने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही है यतेंद्र शास्त्री की 2 और बेटियां हैं- श्वेता और अदिति. इन दोनों ने अपने माता-पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें हर जगह सहारा दिया और उन्हें बेटों की कमी नहीं आने दी. हालांकि, यतेंद्र शास्त्री के बेटे नहीं हैं. उनका कहना है कि उनके चार बेटे हैं क्योंकि जब उनकी बेटियां ने ही बेटे जैसे काम कर दिए तो बेटे की कमी नहीं खलती.

Ajmer's four daughters brighten family's name,  National boxing competition
अजमेर की स्वस्ति और आयुषी

परिवार का मिला हर जगह सहयोग

स्वस्ति आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें परिवार का बचपन से ही काफी सहयोग मिला है. इसके अलावा कोच विशाल निर्वाण ने भी उन्हें मजबूती के साथ हर समय अभ्यास कराया और बॉक्सिंग खेल की तरफ उन्हें आकर्षित किया. वह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह बॉक्सिंग खेल में अपने भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं.

Ajmer's four daughters brighten family's name,  National boxing competition
मेरी कॉम के साथ स्वस्ति

परिवार को अपनी बेटियों पर है गर्व

यतेंद्र शास्त्री ने बताया कि उन्हें अपने चारों बेटियों पर गर्व है. उनका कहना है कि जो कार्य बेटे नहीं कर पाते हैं, वह उनकी बेटियों ने कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि वह किसी को भी यह नहीं कहते कि उनकी बेटियां हैं, बल्कि यह कहते हैं कि उनके चार बेटे हैं. जिसमें सबसे छोटी स्वस्ति और आयुषी, अदिति और श्वेता है, जो हर क्षेत्र में अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है.

Ajmer's four daughters brighten family's name,  National boxing competition
अजमेर की स्वस्ति

फाई सागर रोड पर रहने वाला यह परिवार किसी से कम नहीं है. यतेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका पूरा परिवार शाकाहारी है. इसके अलावा सभी आर्य समाज से जुड़े हैं जोकि व्यायाम और योग जैसी साधनाओं से बचपन से जुड़े हुए हैं. शास्त्री ने कहा कि डॉटर्स डे पर उन्हें अपनी बेटियों पर फक्र है कि वह हर क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर पहुंच रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.