अजमेर. पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस के अनुसार चारों आरोपी शराब का धंधा करते हैं. जिसको लेकर पिछले दिनों इनकी अपने पड़ोसी के साथ कहासुनी हो गई थी. जिसमें चारों ने मिलकर पीड़ित पर हमला कर दिया था.
पुलिस ने क्या बताया
सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि पिछले दिनों अवधेश कुमार ने चार व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था कि उन्होंने घर में घुसकर उसपर जानलेवा हमला किया है. अवधेश कुमार के साथ आरोपियों की लंबे समय से खींचतान चल रही थी. पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के ठिकानों की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुनील पवार, मनजीत पवार, अजित पवार और निखिल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने धारा 143, 341, 452 ,323, 308, 504, 506 ,188 में मुकदमा दर्ज किया है.
पति और परिवार वालों ने महिला को 4 दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना एरिया से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला को उसके पति और परिवार के अन्य लोगों ने उसे बंधक बनाकर घर में बंद किए हुए थे. इतना ही नहीं, महिला को जानवरों के बाड़े में रहने के लिए मजबूर किया. पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि ससुराल पक्ष वालों ने उसे घर में चार दिन तक बंधक बनाकर रखे हुए थे. साथ ही उसके साथ तीन साल की बेटी को भी उन्होंने ताले में बंद कर रखा था. पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले चार दिन से ससुराल वाले उसे न तो खाने को रोटी दे रहे थे और न ही उसे चैन से रहने की इजाजत. वे कहते थे कि तू सिर्फ बाड़े में जानवरों के साथ ही रहेगी.