अजमेर. जिला परिषद अजमेर में 21वीं जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है. पलाड़ा दूसरी बार जिला प्रमुख बनी हैं. दिलचस्प बात ये है कि 2005 से अजमेर जिला परिषद में महिला जिला प्रमुख ही बनती आ रही है. पलाड़ा ने पद ग्रहण करने के बाद कहा कि पिछले कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने पदभार ग्रहण करने से पहले पलाड़ा ने भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की. इसके बाद मुहूर्त के अनुरूप अपना पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उनके पति भंवर सिंह पलाड़ा भी मौजूद रहे. पदभार ग्रहण करने के बाद सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि वे जिस कुर्सी पर बैठी हैं, उस पर रहते हुए कुछ भी गलत नहीं होने देंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगी.
पढ़ें- आज से बदल गए डाकघर बचत बैंक खाते के नियम, ये कर लो वरना 100 रुपए कट जाएंगे
पलाड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी समस्याएं होंगी, खासकर गरीब वर्ग के लोगों को राहत देने का वो पूरा प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने वेतन का उपयोग जनकल्याण के कार्यों में किया था. उसी प्रकार इस बार भी वेतन का उपयोग गरीब वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए ही होगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम पिछले कार्य काल की तरह इस बार भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पद रहे या न रहे, वे जनसेवा के कार्यों से जुड़ी रहेंगी.