अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र एक बार फिर ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. जिले में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के नर्सिंग कर्मी के खाते से ठगों ने 30 हजार रुपए उड़ा लिए. इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
नर्सिंग कर्मी गिरिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात युवक ने खाता बंद होने की जानकारी दी. उसके बाद वेरीफिकेशन प्रोसेस करने को कहा. उसके बाद ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के बाद जैसे ही गिरिराज ने एक लिंक पर क्लिक किया और मोबाइल पर आई ओटीपी ठग को दे दिया. जिस पर उसके खाते से 30 हजार रुपए कट गए.
पीड़ित का कहना है कि ठग इतने शातिर थे कि उनके पास पहले से ही उसके अकाउंट के सारे डिटेल्स मौजूद थे. जिससे उसे लगा कि बैंक से ही कॅाल है. गिरिराज को जब पता चला कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है, उसने तुरंत ही कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं कोतवाली थाना अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें. अजमेर: राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन जेएलएन शाखा के चुनाव सम्पन्न, गंगाशरण जाटव जीते
बता दें की अजमेर शहर में साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी की वारदात दिनोंदिन बढ़ रही है. जिसमें पेटीएम पर केवाईसी प्रोसेस करने के नाम पर ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.