ETV Bharat / city

Coonoor Helicopter Crash : अजमेर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का निधन, CDS विपिन रावत के साथ थे हेलीकॉप्टर में - rajasthan hindi news

तमिलनाडु के कन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS (Chief of Defence Staff) बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ आर्मी के अधिकारियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lieutenant Colonel Harjinder Singh) का भी निधन हो गया. उनके निधन पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने (Vasundhara Raje Expressed Grief) ट्वीट करते हुए और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शोक जताया है.

Coonoor Helicopter Crash
अजमेर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का निधन
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 10:40 PM IST

अजमेर. तमिलनाडु के कन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश (Coonoor Helicopter Crash) में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ शामिल आर्मी के अधिकारियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का भी निधन हो गया. कर्नल हरजिंदर सिंह का अजमेर से गहरा नाता रहा है. हालांकि, उनकी पैदाइश और शिक्षा राजस्थान से बाहर ही हुई है, लेकिन उनका पैतृक निवास स्थान अजमेर के वैशाली नगर में रहा है.

जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह के सर्विस रिकॉर्ड में अजमेर उनके पैतृक घर का पता है. अजमेर के वैशाली नगर में कार वर्ल्ड के समीप ही उनका पैतृक घर है. यहां कर्नल हरजिंदर सिंह की दादी अमृत कौर और बुआ देवेंद्र कौर, हरदीप कौर रहा करती थी. उनसे मिलने के लिए अक्सर कर्नल हरजिंदर सिंह अजमेर आया करते थे. कर्नल हरजिंदर सिंह के पिता अबिन्दर सिंह और उनके चाचा कर्नल हरदेव सिंह ने अजमेर के मिलिट्री स्कूल में शिक्षा ली थी.

पढ़ें : Bipin Rawat Chopper Crash: झुंझुनू के लाल कुलदीप राव का निधन, हेलिकॉप्टर के थे को-पायलट

पढ़ें : CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह अपने पिता और चाचा की तरह ही फौज में अधिकारी बनना चाहते थे. उन्होंने अपना सपना पूरा भी किया. बताया जाता है कि वैशाली नगर स्थित कर्नल हरजिंदर सिंह का पैतृक मकान 1 माह पहले ही उन्होंने बेचा था. कर्नल हरजिंदर सिंह के छोटे भाई कर्नल तेजेंद्र सिंह अरुणाचल में पोस्टेड हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह के पार्थिव देह की अंत्योष्टि दिल्ली में ही होगी.

Vasundhara Raje Expressed Grief
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जताई संवेदना...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जताई संवेदना...

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत पर ट्वीट करके संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राजस्थान का जवान शहीद अजमेर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए हैं. आपके अमर बलिदान पर राजस्थान परिवार द्रवित है एवं शहादत को सलाम करते हुए सदैव शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है.

Satish Poonia Expressed Grief
सतीश पूनिया ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया...

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. पूनिया ने लिखा है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीर भूमि राजस्थान के अजमेर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह जी भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं. परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

अजमेर. तमिलनाडु के कन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश (Coonoor Helicopter Crash) में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ शामिल आर्मी के अधिकारियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का भी निधन हो गया. कर्नल हरजिंदर सिंह का अजमेर से गहरा नाता रहा है. हालांकि, उनकी पैदाइश और शिक्षा राजस्थान से बाहर ही हुई है, लेकिन उनका पैतृक निवास स्थान अजमेर के वैशाली नगर में रहा है.

जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह के सर्विस रिकॉर्ड में अजमेर उनके पैतृक घर का पता है. अजमेर के वैशाली नगर में कार वर्ल्ड के समीप ही उनका पैतृक घर है. यहां कर्नल हरजिंदर सिंह की दादी अमृत कौर और बुआ देवेंद्र कौर, हरदीप कौर रहा करती थी. उनसे मिलने के लिए अक्सर कर्नल हरजिंदर सिंह अजमेर आया करते थे. कर्नल हरजिंदर सिंह के पिता अबिन्दर सिंह और उनके चाचा कर्नल हरदेव सिंह ने अजमेर के मिलिट्री स्कूल में शिक्षा ली थी.

पढ़ें : Bipin Rawat Chopper Crash: झुंझुनू के लाल कुलदीप राव का निधन, हेलिकॉप्टर के थे को-पायलट

पढ़ें : CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह अपने पिता और चाचा की तरह ही फौज में अधिकारी बनना चाहते थे. उन्होंने अपना सपना पूरा भी किया. बताया जाता है कि वैशाली नगर स्थित कर्नल हरजिंदर सिंह का पैतृक मकान 1 माह पहले ही उन्होंने बेचा था. कर्नल हरजिंदर सिंह के छोटे भाई कर्नल तेजेंद्र सिंह अरुणाचल में पोस्टेड हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह के पार्थिव देह की अंत्योष्टि दिल्ली में ही होगी.

Vasundhara Raje Expressed Grief
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जताई संवेदना...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जताई संवेदना...

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत पर ट्वीट करके संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राजस्थान का जवान शहीद अजमेर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए हैं. आपके अमर बलिदान पर राजस्थान परिवार द्रवित है एवं शहादत को सलाम करते हुए सदैव शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है.

Satish Poonia Expressed Grief
सतीश पूनिया ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया...

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. पूनिया ने लिखा है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीर भूमि राजस्थान के अजमेर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह जी भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं. परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

Last Updated : Dec 9, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.