अजमेर. कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा 7 जनवरी की देर शाम को अजमेर पहुचेगी. यात्रा में शामिल लोगों की व्यवस्थाओं के संदर्भ में अजमेर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक इंडोर स्टेडियम में हुई. बैठक में किसान संघर्ष यात्रा की व्यवस्थाओं और 8 जनवरी को अजमेर में आमसभा की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई.
पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने पहुंचे विजय गोयल ने कहा- जल्द निकलेगा किसान आंदोलन का हल
कांग्रेस सेवा दल किसान संघर्ष यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई. शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि मोदी सरकार हठधर्मिता पर है यही वजह है कि किसानों के साथ अब तक हुई बातचीत हूं मैं कोई नतीजा नहीं निकला है किसान कृषि कानून के विरोध में कड़ाके की सर्दी ओं में सड़कों पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. राजस्थान में हर जिले गांव ढाणी तक किसानों के संघर्ष के बारे में जानकारी पहुंचाने और कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सेवादल किसान संदेश यात्रा प्रदेश के 33 जिलों में घूम रही है, जिससे किसानों के संघर्ष की वास्तविकता लोग जान सके.
पढ़ें: अलवर: शहीद दिनेश कुमार की मूर्ति का अनावरण, श्रम मंत्री टीकाराम जूली रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि जिले में सेवादल किसान संघर्ष यात्रा आने के बाद मोदी सरकार की हठधर्मिता और कृषि कानून का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा. कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक देशराज मेहरा ने बताया कि 7 जनवरी को अजमेर में किसान संघर्ष यात्रा के पहुंचने पर यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद यात्रा जीसीए चौराहे से स्टेशन रोड, मदार गेट नया बाजार, आगरा गेट, फव्वारा सर्किल होते हुए बजरंगगढ़ चौराहा पहुंचेगी. इसके बाद रात्रि विश्राम के उपरांत अगले दिन 8 जनवरी को इनडोर स्टेडियम में सभा का आयोजन होगा. इसमें किसानों के संघर्ष और कृषि कानून को लेकर प्रमुख नेता अपने विचार प्रकट करेंगे. साथ ही कृषि कानून का पुरजोर विरोध भी किया जाएगा. मेहरा ने बताया कि कांग्रेस ने संघर्ष कर रहे किसानों को समर्थन दिया है. यह बताएं कि राजस्थान में किसान संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है. 21 जिलों की यात्रा करने के बाद जोधपुर से किसान संघर्ष यात्रा 7 जनवरी को शाम को अजमेर पहुंचेगी.