अजमेर. देश में बढ़ रही रेप और हत्या की घटनाओं, कृषि विधायक और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूपी के हाथरस में 14 सितंबर को युवती के साथ गैंगरेप और वीभत्स हत्या दबंगों ने की.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि 29 सितंबर को यूपी के बलरामपुर में यूपी के साथ गैंगरेप हुआ. यूपी के बांदा में 22 अप्रैल को युवती को अगवा कर 3 माह तक अपराधियों ने उसके साथ रेप किया. 30 सितंबर को यूपी के आजमगढ़ जिले में 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 20 वर्ष के युवक ने रेप किया. बुलंदशहर में 14 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप हुआ. अलीगढ़ में 3 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ. राजस्थान के सीकर, बारां, जयपुर, अजमेर में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं हुई. मध्य-प्रदेश के खरगोन में एक नाबालिग बच्ची से गैंगरेप हुआ. भदोही में 14 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसका चेहरा कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई. बिहार के दरभंगा में युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई.
वहीं गया में मोहनपुर में नाबालिग बच्ची के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया. यूपी के आजमगढ़ में बांसगांव में प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या कर दी गई. बिहार में शक्ति मलिक नाम के युवक की हत्या कर दी गई. बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन सभी घटनाओं में प्रशासन और पुलिस का रवैया पीड़ित एवं उनके परिवारजनों के प्रति असहयोग का रहा है.
पढ़ें- RPSC सदस्यों के चयन पर सियासी उबाल, भाजपा के आरोप पर मंत्री खाचरियावास का पलटवार
कार्यकर्ताओं ने 14 सितंबर को किसानों के विरोध में केंद्र सरकार के 3 अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है. इसके अलावा भारत सरकार एवं राज्य सरकारों ने बिजली विभाग रेलवे बीएसएनल आदि अन्य संस्थाओं का निजीकरण करने से मूलनिवासी बहुजन समाज के आरक्षण को समाप्त करने के षड्यंत्र का भी आरोप लगाया है. मोर्चा के पदाधिकारी प्रदीप कुमार तुंगारिया ने बताया कि बहुजन क्रांति मोर्चा की सभी विंग के पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही रेप हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.