अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे रेप करने और ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीड़िता का छह माह तक यौन शौषण किया था. जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़िता दोनो एक ही गांव के हैं.
पढ़ेंः शर्मनाकः जोधपुर में दो दलित युवतियों से दुष्कर्म...एक का आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
रामगंज थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने एसपी के समक्ष 30 जून को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी. मामले में जांच की गई. जिसमें आरोपी के खिलाफ अपराध की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया गया.
थाना प्रभारी सत्येन्द्र नेगी ने बताया कि पीड़िता ने आरोपी पर आरोप लगाया था कि छह माह पहले आरोपी ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोश कर दिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. बाद में वीडियो दिखाकर आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा. आरोपी उसे अपने साथ पूना ले जाना चाहता था.
बदनामी के डर और ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर पीड़िता आरोपी के साथ पूना चली गई. जहां छह माह तक आरोपी ने उसका यौन शौषण किया. 30 जून को उसने मौका लगने पर अपने परिजनों को फोन कर सारी बात बताई. तब परिजन उसे पूना जाकर वहां से वापस लेकर आए. पीड़िता पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी है.