अजमेर. अबोध बच्चों से भिक्षावृत्ति के मामले थम नहीं रहे. शहर के दरगाह थाना इलाके में मानव तस्करी यूनिट ने गुरुवार को 8 बच्चों को मुक्त करवाया है. सभी बच्चे भिक्षावृत्ति में लिप्त थे, जिन्हें चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है.
मानव तस्करी यूनिट के हेड कॉस्टेबल हीरा सिंह ने जानकारी देते बताया की अंदर कोट और दरगाह बाजार में भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए तीन बालकों और 5 बालिकाओं को मुक्त करवाया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में इनसे भिक्षावृत्ति की जानकारी मिली है. बच्चों के अभिभावक शादी समारोह में लाइट उठाने और अन्य कार्य करते हैं.
बता दें दरगाह बाजार में आसपास के इलाकों में बच्चों से भिक्षावृत्ति और बाल मजदूरी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. जिस पर मानव तस्करी यूनिट द्वारा लगातार कार्रवाई कर रहा है और बच्चों को मुक्त करवा रहा है.
पढ़ेंः अजमेर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान के दौरान मिले दो मोबाइल फोन
पिछले साल मुक्त कराया था बच्चों को
पश्चिमी बंगाल पुलिस ने मानव तस्करी यूनिट और गंज थाना पुलिस की सहायता से बीती 16 दिसंबर को कार्रवाई कर बालक को मुक्त करवाया था. जहां 24 परगना नॉर्थ के नेजटहॉट थाना पुलिस ने 10 वर्षीय बालक की उसके सौतेले पिता द्वारा आलम भरी गाजी को बेचने की जानकारी दी थी. जिसके बाद लोंगिया मोहल्ला से बालक को बरामद किया गया था.