ETV Bharat / city

अजमेर : मानव तस्करी यूनिट ने 8 बच्चों को करवाया भिक्षावृत्ति से मुक्त

अजमेर दरगाह इलाके में मानव तस्करी यूनिट ने भिक्षावृत्ति में लिप्त 8 बच्चों को मुक्त कराया है. इन बच्चों में चार बालिकाएं भी शामिल हैं. सभी बच्चों की उम्र 6-14 साल के बीच है.

अजमेर में मानव तस्करी, Human trafficking in Ajmer
Ajmer Human Trafficking Unit
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 9:26 PM IST

अजमेर. अबोध बच्चों से भिक्षावृत्ति के मामले थम नहीं रहे. शहर के दरगाह थाना इलाके में मानव तस्करी यूनिट ने गुरुवार को 8 बच्चों को मुक्त करवाया है. सभी बच्चे भिक्षावृत्ति में लिप्त थे, जिन्हें चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है.

भिक्षावृत्ति कर रहे 8 बच्चों को मानव तस्करी यूनिट ने कराया मुक्त

मानव तस्करी यूनिट के हेड कॉस्टेबल हीरा सिंह ने जानकारी देते बताया की अंदर कोट और दरगाह बाजार में भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए तीन बालकों और 5 बालिकाओं को मुक्त करवाया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में इनसे भिक्षावृत्ति की जानकारी मिली है. बच्चों के अभिभावक शादी समारोह में लाइट उठाने और अन्य कार्य करते हैं.

बता दें दरगाह बाजार में आसपास के इलाकों में बच्चों से भिक्षावृत्ति और बाल मजदूरी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. जिस पर मानव तस्करी यूनिट द्वारा लगातार कार्रवाई कर रहा है और बच्चों को मुक्त करवा रहा है.

पढ़ेंः अजमेर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान के दौरान मिले दो मोबाइल फोन

पिछले साल मुक्त कराया था बच्चों को
पश्चिमी बंगाल पुलिस ने मानव तस्करी यूनिट और गंज थाना पुलिस की सहायता से बीती 16 दिसंबर को कार्रवाई कर बालक को मुक्त करवाया था. जहां 24 परगना नॉर्थ के नेजटहॉट थाना पुलिस ने 10 वर्षीय बालक की उसके सौतेले पिता द्वारा आलम भरी गाजी को बेचने की जानकारी दी थी. जिसके बाद लोंगिया मोहल्ला से बालक को बरामद किया गया था.

अजमेर. अबोध बच्चों से भिक्षावृत्ति के मामले थम नहीं रहे. शहर के दरगाह थाना इलाके में मानव तस्करी यूनिट ने गुरुवार को 8 बच्चों को मुक्त करवाया है. सभी बच्चे भिक्षावृत्ति में लिप्त थे, जिन्हें चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है.

भिक्षावृत्ति कर रहे 8 बच्चों को मानव तस्करी यूनिट ने कराया मुक्त

मानव तस्करी यूनिट के हेड कॉस्टेबल हीरा सिंह ने जानकारी देते बताया की अंदर कोट और दरगाह बाजार में भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए तीन बालकों और 5 बालिकाओं को मुक्त करवाया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में इनसे भिक्षावृत्ति की जानकारी मिली है. बच्चों के अभिभावक शादी समारोह में लाइट उठाने और अन्य कार्य करते हैं.

बता दें दरगाह बाजार में आसपास के इलाकों में बच्चों से भिक्षावृत्ति और बाल मजदूरी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. जिस पर मानव तस्करी यूनिट द्वारा लगातार कार्रवाई कर रहा है और बच्चों को मुक्त करवा रहा है.

पढ़ेंः अजमेर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान के दौरान मिले दो मोबाइल फोन

पिछले साल मुक्त कराया था बच्चों को
पश्चिमी बंगाल पुलिस ने मानव तस्करी यूनिट और गंज थाना पुलिस की सहायता से बीती 16 दिसंबर को कार्रवाई कर बालक को मुक्त करवाया था. जहां 24 परगना नॉर्थ के नेजटहॉट थाना पुलिस ने 10 वर्षीय बालक की उसके सौतेले पिता द्वारा आलम भरी गाजी को बेचने की जानकारी दी थी. जिसके बाद लोंगिया मोहल्ला से बालक को बरामद किया गया था.

Intro:अजमेर/ मानव तस्करी यूनिट ने दरगाह इलाके में 8 बच्चों को मुक्त करवा यह बच्चे भिक्षावृत्ति में लिप्त थे जिन्हें चार लाइन को सौंपा गया है मानव तस्करी यूनिट के हेड कॉस्टेबल हीरा सिंह ने जानकारी देते बताएं के अंदर कोट और दरगाह बाजार में तीन बालकों और 5 बालिकाओं को मुक्त करवाया गया है


वही प्रारंभिक पूछताछ में इनसे भिक्षावृत्ति की जानकारी मिली है या बच्चों के अभिभावक शादी समारोह में लाइट उठाने और अन्य कार्य करते हैं जहां दरगाह बाजार में आसपास के इलाकों में भिक्षावृत्ति व भाई संजय से लगातार मामले सामने आते रहे हैं जिस पर मानव तस्करी यूनिट द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती रही है



पिछले साल मुक्त कराया था बच्चों को


पश्चिमी बंगाल पुलिस ने मानव तस्करी यूनिट और गंज थाना पुलिस की सहायता से बीती 16 दिसंबर को कार्रवाई कर बालक को मुक्त करवाया था जहां 24 परगना नॉर्थ के नेजटहॉट थाना पुलिस ने 10 वर्षीय बालक की उसके सौतेले पिता द्वारा आलम भरी गाजी को बेचने की जानकारी दी थी जिसके बाद लोंगिया मोहल्ला से बालक को बरामद किया गया था


बाईट-हीरा सिंह थाना कांस्टेबल मानव तस्करी यूनिट


Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.