अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक ने अपने ही घर में फांसी लगा ली थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक भूपेंद्र पुत्र चांदमल अलवर गेट थाना क्षेत्र निवासी है. नौकरी नहीं मिलने के चलते वह बेदह परेशान था. इसके साथ ही कई प्रकार की बीमारियों से वह ग्रस्त हो चुका था. जिसके चलते उसने फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें- अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में महिला से हुई चेन स्नैचिंग की वारदात
अलवर गेट थाने के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में मृतक का बेरोजगार और बीमार होना आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है. वैसे अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है.