कोटा. शहर के संतोषी नगर मोहल्ले की महिलाओं मतदान का बहिष्कार कर दिया. शराब की दुकानों को हटाने को लेकर महिलाओं ने परिवार सहित मोर्चा खोला है. शहर के 51 वार्ड की लगभग 100 महिलाओं ने परिवार सहित बहिष्कार किया है.
आपको बता दें कि संतोषी नगर चौराहे पर 11 दिनों से अंग्रेजी शराब के ठेके को हटाने के लिए धरने पर बैठी महिलाओं ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने अपने परिवार सहित वोट नहीं डालने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और आबकारी अधिकारी को मिलने के बाद भी यह दुकान यहां से नहीं हटी. करीब 100 महिलाओं ने धरने पर बैठ कर मतदान नहीं करने का निर्णय लिया.
वहीं धरने पर बैठी महिलाओं ने यूआईटी और आबकारी विभाग पर आरोप लगाया कि अवैध तरीके से दुकान होने के बावजूद भी इसको हटाया नहीं गया. बताया जा रहा है कि संतोषी नगर में शराब की दुकान का नक्शा जिस भी अधिकारी ने पास किया है. वो नियम और कानून को ताक पर रख कर किया है. ये कियोस्क गरीब लोगों को अपना परिवार चलाने के लिए आवंटन हुआ था. नियमानुसार इसको किराए पर नहीं दिया जा सकता.