भरतपुर. जिले के भरतपुर-कुम्हेर मार्ग स्थित बाबूला गांव के पास रविवार को सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को भरतपुर की ओर से आ रही एक ईको गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक महिला और बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार गांव बैलारा कला निवासी रामखिलाड़ी पुत्र तोता राम जाट, निर्मला देवी पति समय सिंह जाट, अनुराग उर्फ देवेंद्र पुत्र समय सिंह भरतपुर-कुम्हेर मार्ग बाबूला के पास जामुन के पेड़ के नीचे सड़क किनारे बैठे हुए थे. तभी भरतपुर की ओर से आ रही तेज गति ईको गाड़ी ने तीनों लोगों को टक्कर मार दी.
पढ़ें- भरतपुरः पति से झगड़ा होने पर आधी रात को घर से निकली पत्नी, सड़क दुर्घटना में मौत
घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें भरतपुर आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने राम खिलाड़ी और महिला निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनुराग को घायल अवस्था में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- धूं-धूंकर जला ट्रक, जिंदा जला ड्राइवर
कुम्हेर थाना अधिकारी हवा सिंह ने बताया कि वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया है जबकि वाहन को गुनसारा के पास से बरामद लिया गया है. दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
एक माह में अनाथ हुए 7 भाई बहन
दुर्घटना में मारी गई निर्मला देवी के पति समय सिंह की करीब 1 माह पूर्व मौत हो गई थी. निर्मला देवी के 6 बेटी और एक बेटा है. निर्मला देवी की तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है. अभी तीन पुत्री व एक पुत्र की शादी नहीं हुई है. लेकिन अब सभी बच्चों के सिर से माता पिता का साया उठ गया है जिससे तीन बेटी व एक पुत्र बेसहारा हो गए हैं.