जयपुर. शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े फैसले लेते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं. जिसमें कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर प्रो. नीलिमा सिंह को नियुक्त किया गया है. वहीं एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर को स्थापित और निगमित करने के लिए पारित विधेयक को भी राज्यपाल ने अनुमति दी है.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए प्रो. नीलिमा सिंह को कोटा विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. राज्य सरकार की ओर से गठित एक सर्च कमेटी की सिफारिश पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने यह आदेश जारी किया है. इसके अनुसार नीलिमा सिंह को निुयक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से तीन साल या 70 साल की आयु प्राप्त कर लेने तक इनमें से जो भी पहले हो, के लिए प्रदान की है.
राज्यपाल और एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बताया कि एमबीएम विश्वविद्यालय को स्थापित और निगमित करने के लिए पारित विधेयक को भी अनुमति प्रदान कर दी गई है.