ETV Bharat / briefs

धौलपुर: ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा, पोखर निर्माण पर रोक की मांग - राजस्थान

धौलपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर ग्रामीणों ने बीलपुर ग्राम पंचायत में आम रास्ते पर हो रहे पोखर निर्माण को रोकने के लिए गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में ग्रामीणों ने मौजूदा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

पोखर निर्माण को लेकर ग्रामीणों का ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 10:07 PM IST

धौलपुर. जिले के बीलपुर ग्राम पंचायत के कृपा का पुरा गांव के लोगों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने ज्ञापन में आम रास्ते पर हो रहे पोखर निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की है. साथ ही कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मौजूदा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

पोखर निर्माण को लेकर ग्रामीणों का ज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरपंच निजी हितों को ध्यान में रखकर ग्रामीणों के आम रास्ते को बंद कर उस पर पोखर निर्माण का कार्य करा रहा है. जिस वजह से डेढ़ सौ वर्ष पुराने आम रास्ते पर ग्रामीणों का आवागमन बंद हो जाएगा. जिसकी वजह से ग्रामीणों को तकरीबन डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगाकर गांव से बाहर जाना पड़ेगा.

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2008-09 में 10 लाख 80 हजार रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी. पोखर निर्माण के लिए स्वीकृत की गई राशि का 10 साल तक उपयोग नहीं हो पाया. ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व से ही खसरा नंबर 725 में पोखर निर्माण किया जाना था. जिस पर सरपंच सहित अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. अतिक्रमण होने की वजह से वर्तमान सरपंच दूसरी जगह पोखर निर्माण कार्य करा रहा है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पोखर निर्माण को रोकने की भी गुहार लगाई है.

धौलपुर. जिले के बीलपुर ग्राम पंचायत के कृपा का पुरा गांव के लोगों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने ज्ञापन में आम रास्ते पर हो रहे पोखर निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की है. साथ ही कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मौजूदा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

पोखर निर्माण को लेकर ग्रामीणों का ज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरपंच निजी हितों को ध्यान में रखकर ग्रामीणों के आम रास्ते को बंद कर उस पर पोखर निर्माण का कार्य करा रहा है. जिस वजह से डेढ़ सौ वर्ष पुराने आम रास्ते पर ग्रामीणों का आवागमन बंद हो जाएगा. जिसकी वजह से ग्रामीणों को तकरीबन डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगाकर गांव से बाहर जाना पड़ेगा.

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2008-09 में 10 लाख 80 हजार रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी. पोखर निर्माण के लिए स्वीकृत की गई राशि का 10 साल तक उपयोग नहीं हो पाया. ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व से ही खसरा नंबर 725 में पोखर निर्माण किया जाना था. जिस पर सरपंच सहित अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. अतिक्रमण होने की वजह से वर्तमान सरपंच दूसरी जगह पोखर निर्माण कार्य करा रहा है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पोखर निर्माण को रोकने की भी गुहार लगाई है.

Intro:धौलपुर के बीलपुर ग्राम पंचायत के कृपा का पुरा गांव के लोगों ने आज गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आम रास्ते पर हो रहे पोखर निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की है। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मौजूदा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है .


Body:ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरपंच निजी हितों को ध्यान में रखकर ग्रामीणों के आम रास्ते को बंद कर उस पर पोखर निर्माण का कार्य करा रहा है। जिस वजह से डेढ़ सौ वर्ष पुराने आम रास्ते पर ग्रामीणों का आवागमन बंद हो जाएगा। जिसकी वजह से ग्रामीणों को तकरीबन डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगाकर गांव से बाहर जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2008-09 में 10 लाख 80 हजार रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी। पोखर निर्माण के लिए स्वीकृत की गई राशि का 10 साल तक उपयोग नहीं हो पाया। ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व से ही खसरा नंबर 725 में पोखर निर्माण किया जाना था। जिस पर सरपंच सहित अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण होने की वजह से वर्तमान सरपंच दूसरी जगह पोखर निर्माण कार्य करा रहा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।


Conclusion:कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही पोखर निर्माण को रोकने की भी गुहार लगाई है।
Byte - भीमसेन कुशवाह,ग्रामीण
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
Last Updated : Jun 27, 2019, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.