Panchayat Election 2022: हूटर लगा घूम रहा था SP ऑफिस में पदस्थ ASI, ग्रामीणों ने लगाए प्रत्याशी के पक्ष में शराब और पैसे बांटने के आरोप - Narmadapuram panchayat Election candidate
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले बुधवार-गुरुवार की रात ग्राम भिलाड़िया में एक निजी वाहन में हूटर लगा कर घूम रहे नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एक सहायक उपनिरीक्षक को गांव में वर्दी का रुतवा दिखाना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब सहायक उपनिरीक्षक को ग्रामीणों द्वारा गांव में रोक लिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि सहायक उपनिरीक्षक द्वारा गांव में किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को शराब और पैसे बांटे जा रहे थे. बाद में जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सिवनी मालवा एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को दी गई. जानकारी मिलते ही सिवनी मालवा थाने से उप निरीक्षक महेश जाट पुलिस बल के साथ ग्राम भिलाडिया पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की बात सुनकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
(MP Panchayat Election 2022) (Narmadapuram Panchayat Election)