Vidisha Ganesh Utsav 2022 स्कूल चले गणेश, विदिशा में गणेश उत्सव की धूम - Vidisha Ganesh went to school
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। पूरे देश में गणपति की धूम है. विदिशा के स्कूलों में बिल्कुल महाराष्ट्र की तर्ज पर नजारा देखने को मिला. यहां स्कूली छात्र-छात्राएं और शिक्षिकाएं बड़े-बड़े ढोल बजाकर अपने बप्पा को विराजित करने के लिए स्कूल परिसर में पहुंचीं. सैकड़ों की तादाद में स्कूली बच्चों और शिक्षिकाओं ने नाचते गाते गणपति की स्थापना की. एकदम महाराष्ट्र की तर्ज पर छात्राएं ढोल बजाती नजर आईं. वात्सल्य स्कूल सबसे पुराने अंग्रेजी स्कूलों में से एक होने के बाद भी गणेश उत्सव के माध्यम से बच्चों को अपनी संस्कृति सिखाने के लिए प्रयासरत है. यहां वार्षिक उत्सव से भी भव्य गणेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.